एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में खाना खा रहे शख्स को जड़ा थप्पड़, यूजर्स बोले -तुम ही बन जाओ पुलिस, अदालत'
एल्विश यादव ने पुलिस की मौजूदगी में शख्स को मारा थप्पड़, अब सोशल मीडिया यूजर्स में आपस में छिड़ी जंग
यूट्यूबर एल्विश यादव अपने वीडियो कंटेंट के अलावा कई दूसरी वजहों से भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां यूट्यूबर रेस्टोरेंट में बैठे एक शख्स को ज़ोरदार थप्पड़ मारते देखे जा सकते हैं। ये वीडियो जयपुर के के बड़े रेस्टोरेंट का है जहां एल्विश भी मौजूद थे। ऐसी खबरें हैं कि एल्विश को रेस्टोरेंट में बैठे शख्स ने उनके परिवार को लेकर अपशब्द कहे जिसके बाद उन्होंने बिना सोचे-समझे या पास में मौजूद पुलिस में शिकायत किये बिना शख्स को तमाचा जड़ दिया।
इस वीडियो एल्विश अपने अंदाज़ इ कहते नज़र आ रहे हैं -'देखो भाई मैटर ये कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। और तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया। मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।' देखिये ये वीडियो-
एल्विश के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मिले-जुले कमेंट्स मिल रहे हैं। एक शख्स ने लिखा अगर रेस्टोरेंट में बैठे शख्स ने अपशब्द भी कहे तो खुद हाथ उठाने की क्या जरूरत थी। एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘ये ऐसे गुंडाराज बढ़ा रहा है’, एक अन्य यूजर ने यूट्यूबर को सपोर्ट करते हुए लिखा ‘सही किया भाई ने, मैं होता तो परिवार के लिए गाली नहीं सुनता।’
बता दें, हरियाणा के रहने वाले 26 साल के एल्विश अपने यूट्यूब वीडियो के जरिये देशभर में अपना नाम बना चुके थे। इस बीच उनकी किस्मत तब चमकी जब उन्हें बिग बॉस OTT 2 के लिए अप्रोच किया गया और अंत में वही विनर बने। विनर बनते ही उनके हाथों कई बड़े म्यूजिक वीडियोज लगे और उनके साथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। एल्विश को अपने फैंस से प्यार मिल रहा है इसलिए शायद यूट्यूबर खुद फैसले लेने के आदी हो गये हैं।