एल्विश यादव पर सांप की तस्करी के मामले में FIR दर्ज, सांसद मेनका गांधी की संस्था ने की थी शिकायत

    मुसीबत में फंसे एल्विश यादव, सांपों की तस्करी के मामले में दर्ज हो गई एफआईआर

    एल्विश यादव पर सांप की तस्करी के मामले में FIR दर्ज, सांसद मेनका गांधी की संस्था ने की थी शिकायत

    यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर 49 स्थित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एल्विश पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है। पुलिस ने छापेमारी करके जिन 5 आरोपियों को पकड़ा है, कहा जा रहा है कि उन्होंने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया है। पीपल फॉर एनिमल के गौरव गुप्ता ने एक स्टिंग करवाकर आरोपियों को पकड़वाया और उन्होंने ही ये शिकायत दर्ज कराई है। पीपल फॉर एनिमल सांसद मेनका गांधी की एनजीओ है।

    गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें सांप के जहर बेचने और प्रतिबंधित सांपों को रखने की सूचना मिल रही थी। उनका आरोप है कि एल्विश यादव अजगरों और कोबरा सापों के साथ शूट करवाते हैं। वो रेव पार्टियों के आयोजन से भी जुड़े हैं। एक मुखबिर को एल्विश यादव के साथ बात करने के लिए कहा गया था तो एल्विश ने पार्टी आयोजि करने और सांप लाने के लिए राहुल नाम के शख्स का नंबर दिया था।

    राहुल से बात करने के बाद उन्होंने सेवरोन बैंक्वेट हॉल में मुखबिर को सांप देने के लिए पहुंच गए। वहीं पर पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा। छापेमारी में पांच लोगों राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम ने जो छापेमारी की उसमें स्नेक वेनम (सांप का जहर), पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप और एक घोड़ा पछाड़ सांप मिले हैं।

    एल्विश यादव वैसे इन दिनों अपने नए रिएलिटी शो टेंपटेशन आईलैंड इंडिया को लेकर सुर्खियों में हैं। ये एक डेटिंग रिएलिटी शो है जो पहली बार इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है। देखना होगा कि अब एल्विश पर एफआईआर होने से उनके इस शो पर क्या असर पड़ता है। 

    एल्विश को वैसे तो पहले से लोग जानते थे लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 में वो वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए और उन्होंने ये शो जीतकर इतिहास रच दिया था। क्योंकि इससे पहले किसी वाइल्ड कार्ड ने बिग बॉस का कोई शो नहीं जीता था।

    Tags