कंगना रनौत का थिएटर पर नहीं चला जादू, अब 'चंद्रमुखी 2' नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज
कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म और किस तारीख को होगी रिलीज, यहां जानें
Kangana Ranaut in Chandramukhi 2
कंगना रनौत बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। पहले उन्होंने फिल्म थलाइवी में अपना जादू दिखाया और अब एक्ट्रेस हाल के दिनों में फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आई थीं। इस हॉरर फिल्म में कंगना के साथ राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आए थे। चंद्रमुखी 2 पिछले महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 40 करोड़ का ही बिजनेस किया जबकि ये फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी।
दर्शकों ने फिल्म को थिएटर पर तो नकार दिया, इसलिए आनन फानन में इस फिल्म को अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। जबकि फिल्म को थिएटर पर रिलीज हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। चंद्रमुखी 2 को आप 26 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हो सकता है कि लोग घर बैठकर ही कंगना की इस फिल्म को देखना पसंद करें।
आने वाली हैं ये फिल्में
कंगना रनौत आगे कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सबसे पहले तो एक्ट्रेस अगले हफ्ते फिल्म तेजस में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस इंडियन एयरफोर्स पायलेट का रोल कर रही हैं। फिल्म में उन्हें जाबांज महिला पायलेट के तौर पर दिखाया जाएगा। ये फिल्म अगले हफ्ते 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि फिल्म को कोई बड़ा कंप्टीशन नहीं मिलेगा क्योंकि इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्में गणपत और यारियां 2 दोनो ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
तेजस के बाद कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में दिखेंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं। ये फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म में बचे कुछ काम के चलते इसकी रिलीज डेट अगले साल तक के लिए बढ़ा दी है। लेकिन फाइनल रिलीज डेट आने में अभी वक्त लग सकता है।