कॉफी विद करण सीजन 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोली कैटरीना की पोल, सुनकर हैरान हुए विक्की कौशल
कॉफी विद करण के एपिसोड में सिद्धार्थ इसी फिल्म के गाने ‘काला चश्मा’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताते हुए कहा कि कैटरीना गाने के लिए पतली दिखने के लिए आइस क्यूब यानी बर्फ खाया करती थीं। ये सुनकर विक्की कौशल हैरान हो गये। कैटरीना अपने आप को फिट रखने के लिए इस तरह की खास डाइट फॉलो करती हैं।

कॉफी विद करण सीजन 7 का सांतवा एपिसोड प्रीमियर हो चुका है। इस खास एपिसोड में दो पंजाबी मुंडे सिद्धार्थ शुक्ला और विक्की कौशल पहुंचे थे जिन्होंने अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किये। इस स्पेशल एपिसोड के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैटरीना कैफ की डाइट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।
कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘बार बार देखो’ में साथ में काम किया था। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन गाना ‘तैनू काला चश्मा’ हिट हो गया। कॉफी विद करण के एपिसोड में सिद्धार्थ इसी फिल्म के गाने ‘काला चश्मा’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताते हुए कहा कि कैटरीना गाने के लिए पतली दिखने के लिए आइस क्यूब यानी बर्फ खाया करती थीं। ये सुनकर विक्की कौशल हैरान हो गये। कैटरीना अपने आप को फिट रखने के लिए इस तरह की खास डाइट फॉलो करती हैं।
बता दें, कॉफी विद करण का ये एपिसोड अभी तक सबसे खास बताया जा था है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड में आये विक्की और सिद्धार्थ की जमकर तारीफ हो रही हैं। वहीं यूजर्स कह रहे हैं कि ये पहला एपिसोड हैं जहां वो किसी की सेक्स लाइफ के बारे में डिटेल में जानकारी नहीं ले रहे। इसके अलावा शो पर रेपिड फायर और क्विज राउंड जीतने वाले विक्की कौशल को पसंद किया जा रहा है। एक्टर ने कैटरीना से अपनों पहली मुलाकात का हिस्सा साझा किया। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी पर खूब चर्चा हुई। अब ये एक्टर्स कब शादी करते हैं इसका इंतजार बढ़ गया है।