नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से 3 घंटे तक की पूछताछ, आगे भी थाने में होंगे हाजिर

     एल्विश यादव से तीन घंटे नोएडा पुलिस ने पूछे सवाल, यूट्यूबर के सिर से अभी भी नहीं टली है मुसीबत

    नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से 3 घंटे तक की पूछताछ, आगे भी थाने में होंगे हाजिर

    एल्विश यादव सांप के जहर स्पलाई कराने वाले केस में फंसते नजर आए हैं। उन पर पहले ही सांप की तस्करी और रेप पार्टी आयोजन कराने का आरोप था जिसके कारण उन पर FIR दर्ज की गई थी। बीते दिन ही उन्हें नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा था और वो रात को नोएडा सेक्टर 20 स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। पुलिस ने पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर से 3 घंटे तक पूछताछ की है और उन्हें आगे भी बुलाया गया है।

    नोएडा के डीपीसी हर्ष चंदर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव सांप के जहर मामले में देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उसे दोबारा बुलाया है।'' बता दें कि एल्विश थाने से देर रात 2 बजे निकले थे। 

    जब एल्विश यादव पर आरोप लगे थे तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर आकर ऐलान कर दिया था कि वो नोएडा पुलिस का पूरा साथ देंगे लेकिन उन्होंने ये भी साफ कहा था कि उनपर लगाए गए आरोप निराधार हैं और वो इन गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।

    जबकि मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की थी। मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल ने ही एक स्टिंग करके कुछ लोगों को सांप की तस्करी के मामले में पकड़वाया था और उन्हीं में से एक ने एल्विश यादव का नाम लिया था। एल्विश पर आरोप है कि वो रेव पार्टीज में सांपों का जहर उपलब्ध करवाते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि वो फोटो क्लिक कराने के लिए भी प्रतिबंधित सांप उपलब्ध कराते हैं। हालांकि एल्विश यादव इन आरोपों से साफ मना कर चुके हैं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव फिलहाल टेंपटेशन आईलैंड में नजर आएंगे। उनके शोज से प्रोमोज सामने आ चुके हैं।

    Tags