OTT release this week: सुनील शेट्टी की 'धारावी बैंक' से लेकर चिरंजीवी की 'गॉडफादर' इस हफ्ते होंगी रिलीज

    ओटीटी पर इस हफ्ते दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। लिस्ट में सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज धारावी बैंक भी है।

    OTT release this week: सुनील शेट्टी की 'धारावी बैंक' से लेकर चिरंजीवी की 'गॉडफादर' इस हफ्ते होंगी रिलीज

    वीकेंड आते ही लोगों के अपने अपने प्लान बनना शुरू हो जाते हैं कि वो कैसे और कहां अपना समय बिताएंगे। लेकिन तमाम लोग घर पर ही अपना वीकेंड मनाते हैं और उनको चाहिए होता है घर में अच्छा खाना, आराम और कुछ अच्छी वेब सीरीज और फिल्में। थैंक्स टू ओटीटी कि घर पर ही उन्हें मनोरंजन का पूरा साधन मिल जाता है, तो इस हफ्ते एक दो नहीं बल्कि कई फिल्में और सीरीज आपकी लिस्ट में होने वाली हैं जो इस हफ्ते रिलीज होगी रही हैं।

    सीता रामम (हिंदी)

    मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म सीता रमम का काफी दिनों से इंतजार था, आखिरकार ये फिल्म अब 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। 

    वंडर वूमन

    वंडर वूमन कुछ ऐसी महिलाओं की कहानी है जो प्रेग्नेंसी के वक्त एक क्लास ज्वाइन करती हैं जहां सिर्फ प्रेग्नेंट औरते ही होती हैं और जमकर एंजॉय करती हैं और अपने आने वाले बच्ची के लिए तैयार होती हैं। ये प्यारी सी कहानी आप सोनी लिव पर 18 नवंबर को देख सकते हैं।

    धारावी बैंक

    ये सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज है जिसे 19 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था।

    गॉड फादर

    चिरंजीवी स्टारर इस फिल्म में सलमान खान का भी जबरदस्त कैमियो है। ये फिल्म थिएटर्स से उतरकर अब 19 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

    इरावतम

    ये एक थ्रिलर और मिस्ट्री तेलुगू फिल्म है जो कि 17 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

    Tags