Panchayat 3: जितेंद्र कुमार के बाद ये शख्स होगा फुलेरा गांव का नया सचिव, नया मोड़ लेगी कहानी

    फुलेरा गांव की बदलेगी कहानी, आ रहे हैं नए सचिव, कहां जाएंगे अभिषेक त्रिपाठी?

    Panchayat 3: जितेंद्र कुमार के बाद ये शख्स होगा फुलेरा गांव का नया सचिव, नया मोड़ लेगी कहानी

    जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता वेब सीरीज पंचायत 3 का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने करीब 70 प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जिसमें पंचायत 3 की भी झलक दिखाई गई। हालांकि सीरीज कब रिलीज होगी, इसकी डेट सामने नहीं आई है। लेकिन सीरीज का एक अपडेट सामने आया है।

    पंचायत 3 की कहानी में नया मोड़ आने वाला है। पता चला है कि अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का फुलेरा से ट्रांसफर हो जाएगा। इसकी चिट्ठी तो पंचायत 2 में ही आ गई थी। इस बार सचिव जी चले भी जाएंगे। लेकिन अगला सचिव कौन होगा, ये काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है। दरअसल आपने पंचायत के पहले सीजन में गणेश (आसिफ खान) का कैरेक्टर देखा होगा जो कि गजब बेइज्जती है डॉयलॉग के लिए जाने जाते हैं। उनका मीम्स पूरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

    अब गणेश ही फुलेरा का नया सचिव बनकर आएगा। देखना होगा कि उसके फुलेरा गांव से अब कैसे रिश्ते रहेंगे। पिछली बार गणेश को बेइज्जती फील हुई थी। वो गांव के ही निवासी परमेश्वर का दमादा है और उसकी शादी रवीना से हुई है। ये सारे कैरेक्टर्स एक बार फिर से कुछ अलग लेकर आएंगे।

    कहां खत्म हुआ था पिछला सीजन?

    पिछले सीजन में कुछ इमोशनल सीन्स भी दिखाई गए थे। प्रहलाद का बेटा राहुल शाहीद हो चुका है। वहीं विधायक चंद्र किशोर (पंकज झा) भी सचिव जी यानी अभिषेक से काफी नाराज है। जबकि गांव की प्रधान मंजू देवी अभिषेक के ट्रांसफर से दुखी हैं। उनकी बेटी की भी अभिषेक के लिए फीलिंग्स थी, इसलिए वो भी उदास है।

    पंचायत का पहला सीजन 2020 में आया था और दूसरा सीजन साल 2022 में। वहीं फिर से तीसरे सीजन को आने में दो साल लग गए हैं। लोग बस इंतजार ही कर रहे हैं कि सीरीज कब रिलीज होगी। देखना होगा कि बनराकस (दुर्गेश कुमार) भी गणेश के साथ अभिषेक की मुसीबतें बढ़ाता है या इस बार कहानी कुछ और होगी।

    Tags