कब आएगी 'पंचायत 3', जीतू भइया से अनबन के चलते हो रही है देरी?

    पंचायत 3 को आने में अभी कितनी देर है? राइटर चंदन कुमार ने दिया जरूरी अपडेट

    कब आएगी 'पंचायत 3', जीतू भइया से अनबन के चलते हो रही है देरी?

    जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर पंचायत वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। टीवीएफ द्वारा निर्मित पंचायत के दो पार्ट आ चुके हैं। अब इसके तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसमें अभी देरी हो रही है। ऐसी भी खबरें आई थीं कि मेकर्स की जितेंद्र कुमार के साथ अनबन हो गई है जिसके चलते पंचायत 3 लाने में अब देरी होगी। हालांकि सीरीज पर काम होगा भी या नहीं, ये भी साफ नहीं था।

    हालांकि अब पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने रिलीज डेट से लेकर जीतू भइया के झगड़े तक पर बात की है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए चंदन ने कहा कि बिना सोचे समझे चीजें नहीं लाई जा सकती। उन्होंने कहा कि कुछ चीजों पर काम चल रहा है और वो जल्दी जल्दी भी शो नहीं लाना चाहते लेकिन हां लोग शो को भूलने लगें, उससे पहले लेकर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं शो लेकर आएंगे। 

    उनसे पूछा गया कि क्या तीसरे सीजन को लेकर वो दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि लोगों को तीसरे सीजन से काफी उम्मीदे हैं। इस पर चंदन ने कहा, ''बेशक, जैसे-जैसे सीजन बढ़ता है, दबाव बढ़ता जाता है। मुझे इस बात की चिंता थी कि क्या हम पहले सीजन में क्रैक कर पाएंगे। और फिर जब वो काम कर गया, तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि दूसरा अच्छा करे। मुझे लगता है कि यह किसी भी रचनाकार के लिए कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है।''

    उन्होंने बताया कि पिछले सीजन के आगे से ही कहानी शुरू होगी। सीरीज में राजनीति भी और उभर कर आएगी वहीं अभिषेक और उसकी सरकारी परीक्षाओं के बारे में भी जानने को मिलेगा।

     

    अब जो खबरें आ रही थी कि जितेंद्र कुमार के साथ जो अनबन हो रही थी, उस पर चंदन ने कहा, ''नहीं सब ट्रैक पर है।''

    Tags