- #Trending
Now
पंचायत 3 का कर रहे हैं इंतजार, तो हाथ लगेगी थोड़ी निराशा, जानें क्यों?
पंचायत 3 की रिलीज होने में लगेगा वक्त, सामने आई ये बुरी खबर
अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली वेब सीरीज पंचायत 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर से फुलेरा गांव की कहानी देखने को मिलेगी। जिसका हर एक कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आता है। इस वेब सीरीज को पहले 15 जनवरी, 2024 को रिलीज होना था। यहां तक कि ये डेट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थी। लेकिन अब अमेजन प्राइम की 2024 की शुरुआत में आने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में पंचायत 3 का नाम नहीं है।
हालांकि ऐसा क्यों किया गया है। इस बारे में कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है। इसलिए फैंस अब इस खबर से नाराज होंगे। अब एक बार फिर से इंतजार का सिलसिला चालू हो गया है। जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही काफी प्यार मिल चुका है।
सचिव जी और प्रधान जी की जोड़ी से लेकर बनराकस की नोकझोक तक लोगों को खूब पसंद आती है। फिलहाल तो सचिव जी के ट्रांसफर का ऑर्डर आ चुका है जिसके बारे में गांव की असल प्रधान मंजू देवी और उनकी बेटी को पता चल गया है। तो क्या अब सचिव इस गांव से चले जाएंगे या घर में ही रहेंगे। इस पर से अब पंचायत 3 में पर्दा उठा उठेगा। कहानी और दिलचस्प होने वाली है।
सचिव पूरी कोशिश से एक बार फिर से अपना कैट एग्जाम का अटेंप्ट देते नजर आएंगे। लेकिन उनका दिल भी अब गांव में लगने लगा है। बड़े सारे सवाल हैं जिनका जवाब जानने के लिए लोग इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। जितेंद्र की परफोर्मेंस इस सीरीज में अलग से ही उभर कर आई है। रघुबीर यादव को भी अपनी भूमिका इस सीरीज में काफी पसंद आती है। उनका कहना है कि वो अपने करियर में ऐसे ही सिंपल रोल करना पसंद करते हैं और ये उनका पसंदीदा कैरेक्टर है।