Amar Singh Chamkila जो आया, छाया और मारा गया, जानिए आखिर क्यों चलाई गई 27 साल के इस लोकगीत गायक पर गोलियां

    असली अमर सिंह चमकीला को सिर्फ सिर्फ बंदूक की गोलियों से भून दिया था 

    Amar Singh Chamkila जो आया, छाया और मारा गया, जानिए आखिर क्यों चलाई गई 27 साल के इस लोकगीत गायक पर गोलियां

    Amar Singh Chamkila पर बनने वाली फिल्म की खबर पहली बार 2021 में सामने आई थी। कहा गया था डायरेक्टर इम्तियाज अली अमर सिंह चमकीला की बायोपिक के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं। उस समय रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स के नाम का खुलासा हुआ था। लेकिन अब फिल्म बन कर रिलीज़ को तैयार है। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि अमर सिंह चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांझ बेहतरीन लगेंगे। फिल्म का ट्रेलर आज सामने आ चुका है जिसे देखने के बाद फिल्म देखने वाली ऑडियंस को शानदार कहानी मिलने वाली है। चलिए हम आपको बताते हैं अमर सिंह स=चमकीला की असली कहानी।

    पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला। जो आया, छाया और फिर 27 साल की उम्र में मारा गया। लोकगीत भारत की शान रहे हैं। हालांकि, न तो गायिकी को और न गायक को कभी बड़े स्तर पर पहचान नहीं मिल पाई। अब अपनी तगड़ी रिसर्च के बाद इम्तियाज अली पंजाबी गायक की ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो मजेदार है। इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा लीड रोल में हैं। खास बात ये है कि फिल्म में दिलजीत और परिणीती ने अपनी आवाज में सभी लोकगीत गाएं हैं। फिल्म के ट्रेलर में कुछ शानदार दिल को छू लेने वाले लोक गीत हैं जो भावनाओं से भरे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है।

    अमर सिंह चमकीला पंजाब के एक पॉपुलर लोकगीत गायक थे। वो अपने गानों से सामाजिक बुराइयों को दर्शाते थे। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर में सामाजिक लोगों ने उन गानों को अश्लील बताया है। उस समय उनके गाने खूब पॉपुलर हो रहे थे। लेकिन फिर 4 मार्च 1988 को उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में बाइक सवार गिरोह शामिल था। अमर सिंह चमकीला को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। बाद में कहा गया कि इस मामले में आतंकवादी शामिल थे। कुछ का कहना था कि उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से बाकी सिंगर्स ने उन्हें मरवा दिया। हालांकि, उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी। अब अमर सिंह चमकीला की कहानी 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

    Tags