The Railway Men Motion Poster: आर माधवन-केके मेनन को साथ देखने का इंतजार बढ़ा, बाबिल खान-दिव्येंदु दिखायेंगे भोपाल गैस त्रासदी का सच

    भोपाल गैस त्रासदी पर अब तक की सबसे खास सीरीज, इन एक्टर्स को साथ देखने का इंजतार बढ़ा 

    The Railway Men Motion Poster: आर माधवन-केके मेनन को साथ देखने का इंतजार बढ़ा, बाबिल खान-दिव्येंदु दिखायेंगे भोपाल गैस त्रासदी का सच

    आर माधवन, केके मेनन जैसे एक्टर्स को अगर साथ देखने का मौका मिले तो कोई भी सिने लवर ये जाने नहीं देगा। अब फैंस को तोहफा मिलने वाला है। आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान द रेलवे मैंन वेब सीरीज में नज़र आने वाले हैं। आज एक मोशन पोस्टर के जरिये द रेलवे मैंन की रिलीज़ डेट सामने आई है। इस मोशन पोस्टर में चारों एक्टर के चेहरों को ढका देखा जा सकता है। लेकिन जब नक़ाब हटता है तो सीरीज को देखने का इंतजार बढ़ जाता है।

    द रेलवे मैंन एक बेहद ही खास मुद्दे पर बनी सीरीज है। 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के बारे में तो आप भी नहीं भूले होंगे। ये सीरीज उसी त्रासदी पर है। मोशन पोस्टर में चारों लीड एक्टर के चेहरों के साथ बैकग्राउंड में रेल के आने की आवाज सुनाई देती है। ये असल घटना पर बनी सीरीज लोगों को पसंद आने की उम्मीद है।

    इस वेब सीरीज को शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है। चार एपिसोड की इस सीरीज में उन चार रेल कर्मचारियों की कहानी को दिखाया जायेगा जिन्होंने अपनी जान की फ़िक्र किये बिना चेहरे पर नक़ाब बांध पर भोपाल गैस त्रासदी की चपेट में आये लोगों की जान बचाई थी। ये सीरीज उस सच्चाई से भी पर्दा हटाएगी जिन्हें कभी किसी अख़बार या खबर में जगह नहीं मिली। सीरीज का इंतजार हो रहा है। इसे अगले महीने यानी 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। उस त्रासदी का असर आज तक पीढ़ियों पर देखा जा रहा है। उम्मीद है यश राज फिल्म्स के बैनर में बनी इस सीरीज के जरिये ऑडियंस को सच जानने और दर्द महसूस करने का मौका मिले।

    Tags