द रेलवे मैन ट्रेलर: रोंगटे खड़े कर देगी भोपाल गैस त्रासदी कही ये कहानी, देखकर हिल जाएंगे आप

    द रेलवे मैन का ट्रेलर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, आ माधवन से लेकर केके मेनन तक बचाएंगे सैंकड़ों जानें

    द रेलवे मैन ट्रेलर: रोंगटे खड़े कर देगी भोपाल गैस त्रासदी कही ये कहानी, देखकर हिल जाएंगे आप

    आर माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु शर्मा स्टारर वेब सीरीज द रेलवे मैन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी की एक कहानी दिखाई जाएगी। ये कहानी रेलवे स्टाफ की होगी जो गैस लीक होने के बाद अपने आसपास के लोगों को बचाने का पूरा प्रयास करते हैं। रेलवे कर्मचारी ही बचाव कर्मचारी बन जाते हैं और एक दूसरे की मदद से लोगों को मौत के कुएं से बाहर निकाले की कोशिश करते हैं।

    आर माधवन दिल्ली में बैठे हुए इन लोगों के बचाने की कोशिश करते हैं, जहां उनका साथ देने के लिए जूही चावला भी नजर आती हैं। वहीं केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भोपाल जंक्शन पर मोर्चा संभाले रहते हैं। गैस कांड हो सकता है, इस बात का पहले से ही अंदाजा था। दिब्येंदु भट्टाचार्य पहले ही इसके बारे में आगाह करते नजर आते हैं लेकिन सीरीज में करप्शन और लापरवाही का नतीजा भी दिखाया गया है। 

    अब बहादुरी से और दिमाग लगाकर कैसे सैकड़ों लोगों की जान बचेगी या बचेगी भी की नहीं। वो 18 नवंबर को द रेलवे मैन के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। पहली बार नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। 4 एपिसोड की वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। ये पहली बार है कि जब इस तरह की मजबूत स्टारकास्ट भी एक साथ आई है। 

    ट्रेलर ने तो वाकई में हिलाकर रख दिया है। तमाम लोगों के कमेंट्स आए हैं और उन्होंने कहा कि ट्रेलर से रोंगटे खड़े हो गए। कुछ लोगों ने ट्रेलर की वीडियो पर कमेंट करते हुए अपने पिता और दादा का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। जबकि कइयों ने वेब सीरीज की स्टारकास्ट की तारीफ की है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का ट्रेलर देखकर कुछ लोगों ने कहा है कि रोंगटे खड़े होने के साथ ही उनकी आंखों में आंसू भी आ गए हैं।

    Tags