'पंचायत 3' कब आएगी? रघुबीर यादव ने बता दी डेट
पता चल गई पंचायत 3 की रिलीज डेट, प्रधान जी ने खुद कर दी कंफर्म
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज पंचायत ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। गांव की पृ्ष्ठभूमि पर बनी ये वेब सीरीज शहरी दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी। इस सीरीज का एक एक कैरेक्टर दर्शकों को काफी अच्छा लगता है। फिर भले ही वो सचिव जी यानी जितेंद्र हों या प्रधान जी रघुबीर यादव और बिनोद तो को खैर कोई भूलेगा ही नहीं।
पंचायत के दो सीजन अब तक आ चुके हैं और दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। रघुबीर यादव ने अब इस शो के बारे में हमारी सहयोगी वेबसाइट लाइव हिंदुस्तान से बात की है। उन्होंने बताया कि पंचायत के बाद वो अपने करियर में किस तरह का बदलाव देखते हैं।
उन्होंने कहा, ''जो मैं चाहता था, वही बदला। जिस तरह का काम मैं करना चाहता था, वही हुआ। आप देखें तो पंचायत में इतनी सरलता और सहजता है... सरलता और सहजता बड़ा मुश्किल काम है। इससे मुझे वो रास्ता मिल गया। जो मैं काफी पहले चाहता था। इससे हुआ ये कि बहुत सारे राइटर्स और एक्टर्स जो हमारे हिंदुस्तान में हैं, लिखा गया है, पढ़ा गया है... वो सामने आए हैं।''
रघुवीर कहते हैं कि पंचायत से काफी लोग सामने आए हैं और अलग अलग लोगों को काम मिला है। उन्होंने अपना अलग रूप दिखाया है जो लोगों ने पहले नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि लोग ये सीरीज 4-5 बार देख रहे हैं और उन्हें इसके लिए काफी फोन आते हैं।
कब आएगी पंचायत 3?
अब मुख्य सवाल ये आता है कि पंचायत 3 कब आएगा। इस सवाल पर रघुबीर ने कहा, ''मेरे ख्याल से दिसंबर या जनवरी तक आने की उम्मीद है।'' एक बार से फिर नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय और फैजल मलिक जैसे एक्टर्स पंचायत 3 में धमाल मचाते दिखेंगे।