संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट हीरा मंडी से जुड़ी बड़ी जानकारी हुई लीक, करोड़ो खर्च कर बनाया ऐसा सेट
हीरा मंडी से जुड़ी ये खबर छुपाना चाहते थे मेकर्स, हो गई लीक
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी को लेकर पिछले कुछ वक़्त से खबरों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले सीरीज की एक झलक भी सामने आई थी जिसने सभी कि एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था। अब इस खास सीरीज के सेट के से जुड़ी खबर सामने आई है।
संजय लीला भंसाली हमेशा अपना काम इतनी चुप्पी से करते हैं किसी को भनक नहीं होती। उन्होंने दुनिया के सामने शानदार फ़िल्में पेश की हैं। अब वो हीरामंडी में अपनी जान झोंक रहे हैं। लेकिन इतनी गोपनीयता के बड़ा खबर सामने आई है कि डायरेक्टर साहब ने इस सीरीज को ग्रैंड बनाने के लिए 1,60,000 स्क्वायर फुट का एक विशाल सेट बनाया गया है। डायरेक्टर खुद इसकी हर छोटी से छोटी चीज पर गौर कर रहे हैं। एक्टर्स के लुक से लेकर, सेट की बारीकियां और आर्ट डिजाइन तक सब कुछ वो देख रहे हैं। यहां तक कि हर सीन के साथ लाइटिंग पर भी वो पैनी नजर रखते हैं जो एक अलग विजुअल विगनेट को कैप्चर करती है।
इस सीरीज में आजादी से पहले तवायफों की असली स्थिति से पर्दा उठाने की कोशिश की है। संजय लीला भंसाली का ये ड्रीम प्रोजेक्ट शानदार गानों और पोएर्टी से भरा होगा। मना जा रहा है कि ये सीरीज फिल्म ‘पाकीजा’ से प्रेरित हैं, वह चाहते हैं कि हीरामंडी का लुक पूरी तरह से अलग हो, जो कोठा संस्कृति पर किसी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया। संजय लीला भंसाली हमेशा कुछ अलग स्क्रीन पर परोसते हैं। हीरामंडी में दो म्यूजिकल घरानों के बीच का रिश्ता और क्लैश दिखाया जायेगा। कहानी पाकिस्तान के लाहौर से भारत के मुंबई तक गढ़ी गई है। अब ऐसे में ‘हीरामंडी’ के ऑडियंस का इंतजार बढ़ गया है। ये सीरीज इस साल ऑडियंस के सामने पेश कर दी जाएगी। सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेसेज नज़र आने वाली हैं।-