मून राइज: शहनाज गिल और गुरु रंधावा का गाना सुनकर कान में होगा दर्द, म्यूट करके देख लें वीडियो

    शहनाज गिल की वजह से ही ये गाना देख पाएंगे, वरना कान दर्द के लिए तैयार रहिए

    मून राइज: शहनाज गिल और गुरु रंधावा का गाना सुनकर कान में होगा दर्द, म्यूट करके देख लें वीडियो

    शहनाज गिल और गुरु रंधावा के गाने का पिछले कुछ समय से इंतजार हो रहा था और इसका बज भी बन गया था। शहनाज और गुरु की छोटी छोटी क्लिप्स इंटरनेट पर छा गई थीं। आखिरकार अब ये गाना रिलीज हो गया है और इससे उम्मीद भी काफी थीं लेकिन आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। गाना सुनकर आपके कान दर्द हो सकते हैं। गुरु रंधावा वैसे तो बढ़िया गाने गाते हैं लेकिन फिर पता नहीं इसमें क्यों ऑटोट्यून की जरूरत पड़ गई। गाने जैसे ही शुरु होगा आपको इरीटेशन सी हो सकती है।

    हालांकि अगर आप गुरु और शहनाज के फैन हैं तो ही इस गाने को देख सकते हैं और सिर्फ देख सकते हैं क्योंकि शहनाज हैं और ऊपर से गाने की लोकेशन अच्छी है। इसलिए बेहतर होगा आप म्यूट करके गाने को देख लें। वो ज्यादा बेहतर होगा। मून राइज गाने को खुद गुरु रंधावा ने लिखा और कंपोज किया है। गुरु से भी कुछ बेहतर की उम्मीद थी। गाने को टी-सीरीज के लेबल पर रिलीज किया गया है।

    शहनाज गिल की बात करें उन्हें बिग बॉस 13 से फेम मिला था। जबकि वो उससे पहले पंजाबी वीडियोज में नजर आती थीं और खुद भी गाने गाती थीं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनका चार्म गाने में हमेशा ही बरकरार रहता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। शहनाज गिल इन दिनों अपना एक चैट शो चला रही हैं। इसमें कई बड़े बड़े गेस्ट आ चुके हैं जैसे राजकुमार राव और विक्की कौशल। अब एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े और राघव जुयाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 

    Tags