Showtime Teaser: इमरान हाशमी संग करण जौहर ने खुद छेड़ी नेपोटिज्म की बहस, दिखाई नई सीरीज की झलक
करण जौहर और इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज में होगी नेपोटिज्म की बहस, दिखेगा स्टारडम
इमरान हाशमी जो कि पिछले दिनों फिल्म टाइगर 3 में विलेन बनकर सबको चौंका चुके हैं वो एक बार फिर से ओटीटी की दुनिया में दस्तक दे रहे हैं। इमरान हाशमी ने बार्ड ऑफ ब्लड नाम की वेब सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। अब वो करण जौहर की वेब सीरीज शोटाइम में लीड रोल कर रहे हैं। करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा के जरिए इस वेब सीरीज को ला रहे हैं जिसमें मौनी रॉय और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल मे हैं।
वेब सीरीज स्टारडम की दुनिया के बारे में और नेपोटिज्म की बहस को दिखाती नजर आएगी। टीजर में खुद इमरान हाशमी बोलते हुए नजर आते हैं, ''नेपोटिज्म के मुखौटे के पीछे आखिर में हर आउटसाइडर इनसाइडर बनना चाहता है।'' जबकि नसीरुद्दीन शाह कह रहे हैं, ''सिनेमा धंधा नहीं धर्मा है साडा।''
करण जौहर ने शोटाइम के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, ''ऐसी दुनिया में आपका स्वागत है जो लाइट, कैमरा और एक्शन पर निर्भर है। सत्ता के संघर्ष में उलझी शोटाइम एक वेब सीरीज़ है जो सीमाएं खींचेगी... केवल उन्हें पार करने के लिए।'' ये वेब सीरीज अगले साल 2024 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी लेकिन अभी कंफर्म डेट सामने नहीं आई है।
इमरान, मौनी और नसीरुद्दीन के अलावा फिल्म में आपको राजीव खंडेलवाल, श्रेया सरन और विजय राज समेत भी कई एक्टर्स नजर आएंगे। सीरीज पर अब तमाम रिएक्शन्स आ रहे हैं। लोग एक बार फिर से इमरान हाशमी की परफोर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं। इमरान हाशमी वैसे भी अपने अपनी अलग अलग परफोर्मेंस से सबको हैरान कर रहे हैं।
करण जौहर अकसर ही नेपोटिज्म को लेकर कुछ ना कुछ सुनते रहते हैं। इसलिए उन्होंने खुद ही अपनी सीरीज में इस मुद्दे को शामिल कर लिया। करण जौहर इस सीरीज के अलावा आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। वो कई दमदार प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं।