कुषा कपिला के तलाक के बीच उर्फी जावेद ने दिए उन्हें नए रिलेशनशिप में जाने की टिप्स, देखिये

     उर्फी जावेद दे रही है कुषा को रिलेशनशिप एडवाइस देखिये 

    कुषा कपिला के तलाक के बीच उर्फी जावेद ने दिए उन्हें नए रिलेशनशिप में जाने की टिप्स, देखिये

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुषा कपिला इन दिनों अपने तलाक को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाल में उन्होंने पति जोरावर संग अपने रिश्ते को खत्म करने का एलान किया था। अब इसी बीच उन्हें उर्फी जावेद से रिलेशनशिप टिप्स मिल रही है। दरअसल, इस बार कुषा के शो स्वाइप राइड में उर्फी जावेद उनकी साथी पैसेजर बनी हैं। इस शो में कुषा ड्राइव करते हुए अपने सेलेब्रिटी को-पैसेजर के साथ रिलेशनशिप, डेटिंग पर खुल कर बात करती हैं।इस नए एपिसोड का टीज़र सामने आया है जिसमें कुषा उर्फी से पूछती हैं कि क्या उन्हें कभी किसी ने रिजेक्ट किया है? इसके जवाब में उर्फी ने कहा मेरे पास सिर्फ एक ही बात है कहने को 'भाड़ में जाये लड़का'

    कुषा ने फिर उर्फी से पूछा, ‘जब कोई लड़का, जो अब आपसे मिलता है, और आपको थोड़ा सा बॉडी-शेम या स्लट-शेम करने की कोशिश करता है...तो आप इससे कैसे निपटते हैं? उर्फी ने कहा ‘मैं अब इससे निपटती नहीं हूं, मैं अब किसी को परमिशन ही नहीं देती।’

    आगे उर्फी ने कहा-आपको बाहर जाना होगा, एक्सपेरीमेंट करना होगा, रिजेक्ट होना होगा, अपना दिल तोड़ना होगा ताकि अंत में आप यह जान सकें कि आप क्या चाहते हैं।' कुषा उर्फी के इस जवाब से खुश दिखाई दी।

    बता दें, उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं। उन्हें कभी बिना टॉप के स्पॉट किया जाता है तो कभी वो बिकिनी में सड़कों पर उतर जाती हैं। अपनी इसी चॉइस के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। हालांकि, कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में भी सामने आये हैं। रणवीर सिंह, मसाबा गुप्ता, अली गोनी समेत कई सेलेब्स ने उनका समर्थन किया है। अब कुषा के साथ उर्फी के इस नए एपिसोड का इंतजार हो रहा है।

    Tags