उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस कि खड़े होना भी हुआ मुश्किल, चार लोगों की मदद के बाद दिया पोज़
ये अब तक की सबसे अनोखी ड्रेस, ब्राह्मण पहन चल भी नहीं पा रही उर्फी
उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाती हैं। फूल, पत्ती, कागज, कांच, बोतल, ढक्कन, बोरी क बाद अब उर्फी पूरा ब्राह्मण पहन कर घूम रही है। उर्फी जावेद आज फिर मुंबई में स्पॉट हुई और इस बार उन्होंने सभी गृहों को अपनी ड्रेस में समेट लिया। खास बात ये है कि उनकी इस ड्रेस में सभी गृह घूम रहे हैं। जैसे ब्राह्मण में सभी गृह सूरज का चक्कर लगाते हैं। यहां उर्फी के ड्रेस के ये गृह एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं।
हालांकि, उर्फी अपनी इस ड्रेस को पहन कर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही। उन्हें इस आउटफिट में चलने के लिए कई लोग मदद के लिए आगे आ गये। बाद में एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने अपनी इस नई ड्रेस में पोज़ दिया।
उर्फी जावेद बिग बॉस OTT के पहले सीजन में नज़र आई थीं। हालांकि, शो से उन्हें जल्दी ही बाहर होना पड़ा। शो के बाद से एक्ट्रेस अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए सुर्ख़ियों में आई। कई बड़े सेलेब्स ने खुल कर उर्फी के फैशन के खिलाफ बोला। वहीं रणवीर सिंह, मसाबा गुप्ता और अली गोनी जैसे स्टार्स एक्ट्रेस के समर्थन में आये। अब उर्फी अपने इस फैशन के साथ टीवी शोज़ में भी नज़र आती हैं। हाल में सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो में एक्ट्रेस को देखा गया था। अब ताजा खबरों की माने तो उर्फी ने फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से अपना डेब्यू कर रही हैं। हालांकि, अभी न एक्ट्रेस ने इस खबर की पुष्टि की है और न प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी ने। उम्मीद है उर्फी के फैशन और उनके टैलेंट को कोई अच्छा काम मिले और उन्हें स्क्रीन पर देखा जाये।