आमिर अली और संजीदा शेख 9 महीने पहले ही ले चुके हैं तलाक, माँ के पास गई बेटी की कस्टडी

    एक रिपोर्ट की माने तो दोनों 9 महीने पहले कानूनी तौर पर तलाक ले चुके हैं। लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी रखते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया। वहीं बेटी आयरा की कस्टडी माँ संजीदा को मिली है !

    आमिर अली और संजीदा शेख 9 महीने पहले ही ले चुके हैं तलाक, माँ के पास गई बेटी की कस्टडी

    आमिर अली और संजीदा शेख टीवी जगत की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक रही है। लेकिन दोनों पिछले करीब 2 सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। कपल के अलग होने की वजह कभी सामने नहीं आई। हाँ, अब दोनों की तलाक की खबर सबके सामने जरूर आ चुकी है। एक रिपोर्ट की माने तो दोनों 9 महीने पहले कानूनी तौर पर तलाक ले चुके हैं। लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी रखते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया। वहीं बेटी आयरा की कस्टडी माँ संजीदा को मिली है !

    दोनों के तलाक के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को सूत्र ने बताया- “तलाक के कागजात आए लगभग नौ महीने हो चुके हैं। वे अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। वे दोनों बेहद प्राइवेट हैं, और इसलिए तलाक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं देना चाहते हैं।”

    बता दें, कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आमिर और संजीदा ने निकाह कर लिया था। दोनों के बीच सबकुछ ठीक ही चल रहा था फिर जनवरी 2020 में आई दोनों के अलग होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, आमिर अली और संजीदा अगस्त 2019 में सरोगेसी की मदद से बेटी आयरा के पेरेंट्स बने थे। दोनों ने इस खबर को दुनिया से छुपाये रखा। लेकिन बच्चे के जन्म के बाद से ही दोनों के बीच विवाद बढ़ा और ये जोड़ी अलग हो गई। स्पॉटबॉय के अनुसार वो संजीदा ही थी जो रिश्ता ख़त्म करना चाहती थीं। उन्होंने घर छोड़ने से पहले आमिर को बताया कि वो अपनी मम्मी के घर जा रही हैं। वहीं आमिर यही सोचते रहे कि संजीदा कुछ दिनों के लिए अपनी माँ के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन जब उनके लौटने का इंतजार लंबा हो गया तब संजीदा ने कहा कि दोनों के बीच अब सब खत्म हो गया है। इसके पीछे की वजह अभी तक कोई नहीं जानता। दोनों का रिश्ता करीब 7 सालों तक चला। फ़िलहाल दोनों बेटी के साथ समय बिताते देखे जाते हैं।

    Tags