आमिर एक्स वाइफ संजीदा शेख के लिए चाहते हैं नया पार्टनर, बेटी से न मिलने देने का लगाया आरोप
बेटी के आते ही ये जोड़ी टूट गई। कुछ समय पहले तक आमिर अक्सर बेटी आयरा से मुलाकात की फ़ोटोज़ और वीडियोस शेयर करते थे। लेकिन पीछले कुछ समय से वो आयरा के साथ नज़र नहीं आये। अब आमिर ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

एक वक्त था जब इंडस्ट्री के टॉप कपल्स में आमिर अली और संजीदा शेख का नाम सबसे उपर आता था। इनके प्यार और जबरदस्त केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद किया। लेकिन दोनों के अलग होने की खबर ने जैसे इनके फैंस को बड़ा सदमा दे दिया हो। साल 2020 जनवरी में दोनों के सेपरेशन की सामने आई। दोनों लम्बे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। फिर कुछ समय बाद अलग रहने का कारण सामने आया कि एक्टर्स ने अपने घर के साथ रास्ते ही अलग कर लिए हैं। ये फैसला तब लिया गया जब इनकी जिंदगी में बेटी आयरा का आना हुआ। बेटी के आते ही ये जोड़ी टूट गई। कुछ समय पहले तक आमिर अक्सर बेटी आयरा से मुलाकात की फ़ोटोज़ और वीडियोस शेयर करते थे। लेकिन पीछले कुछ समय से वो आयरा के साथ नज़र नहीं आये। अब आमिर ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
आमिर ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में बेटी के बारे में पूछने पर कहा- ‘यह एक संवेदनशील मुद्दा है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं कोई कार्ड नहीं खेलना चाहता, लेकिन दुर्भाग्य से, एक आदमी को हमेशा दोषी ठहराया जाता है। मैंने अपने निजी जीवन से जुड़े मामलों पर हमेशा सम्मानजनक चुप्पी साधे रखी है। मैंने इतने साल किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बिताए हैं जो सम्मान का हक़दार है। तो, मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि आयरा की सबसे अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और मुझे केवल उसके लिए बहुत प्यार है।‘
आमिर से जब पूछा गया कि उनके और संजीदा के रिश्ते में क्या बिगड़ा? इस पर आमिर ने कहा कि मैं अभी भी शादी की में विश्वास करता हूं, लेकिन मैं इस समय सिंगल होना एन्जॉय कर रहा हूं। मुझे लगता है कि कोई, कहीं न कहीं आपके लिए बना है। एक बुरे अनुभव की वजह से हमें प्यार करने से परहेज नहीं करना चाहिए। रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न लगे, कभी-कभी यह टिकने के लिए नहीं होता है। मुझे खुशी है कि संजीदा और मैंने अपने अलगाव को गरिमा के साथ संभाला। मुझे उम्मीद है कि मेरी एक्स (संजीदा) को कोई ऐसा मिल जाएगा जो उसे खुश रखे। सिर्फ प्यार के लिए दो लोगों को एक साथ आना चाहिए। अगर यह किसी और कारण से है, तो फिर गड़बड़ हो जाती है।‘
बता दें, आमिर अली और संजीदा कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में निकाह कर लिया था। शादी के बाद अगस्त 2019 में सरोगेसी की मदद से बेटी आर्या के पेरेंट्स बने थे। दोनों ने इस खबर को दुनिया से छुपाये रखा। लेकिन बच्चे के जन्म के बाद से ही दोनों के बीच विवाद बढ़ा और ये जोड़ी अलग हो गई। स्पॉटबॉय के अनुसार वो संजीदा ही थी जो रिश्ता ख़त्म करना चाहती थीं। उन्होंने घर छोड़ने से पहले आमिर को बताया कि वो अपनी मम्मी के घर जा रही हैं। वहीं आमिर यही सोचते रहे कि संजीदा कुछ दिनों के लिए अपनी माँ के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन जब उनके लौटने का इंतजार लंबा हो गया तब संजीदा ने कहा कि दोनों के बीच अब सब खत्म हो गया है। इसके पीछे की वजह अभी तक कोई नहीं जानता। दोनों का रिश्ता करीब 8 सालों तक चला।