माहिरा शर्मा से ब्रेकअप के बाद पारस छाबड़ा की लाइफ में हो गई खास दोस्त की एंट्री, जानिए कौन हैं ये
माहिरा शर्मा से क्यादा खूबसूरत लड़की आई पारस की जिंदगी में
![माहिरा शर्मा से ब्रेकअप के बाद पारस छाबड़ा की लाइफ में हो गई खास दोस्त की एंट्री, जानिए कौन हैं ये माहिरा शर्मा से ब्रेकअप के बाद पारस छाबड़ा की लाइफ में हो गई खास दोस्त की एंट्री, जानिए कौन हैं ये](https://imagesv2.desimartini.com/images/202304/mahira-sharma-paras-1682155918.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बिग बॉस 13 में नज़र आये पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था। एक्टर्स के अफेयर की भी खबर आम हो गई। हाल में जब इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई थी हर कोई हैरान हो गया। माहिरा ने पारस के साथ की अपनी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी और अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हो गई। माहिरा से ब्रेकअप के बाद पारस के दुखी तस्वीरों से उनका दर्द समझा जा सकता है। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की माने तो पारस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट्स को ध्यान से देखें तो उनकी बातचीत किसी सोफी सिंह नाम की लड़की के साथ देखी गई है। सोफी, पारस के हर पोस्ट पर कमेंट कर रही हैं। उसके जवाब में पारस ने भी रिप्लाई किया है। लेकिन अब वो कमेंट्स डिलीट हैं।
सोफी के इंस्टाग्राम को देख कर पता चला कि वो एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। उनके डिज़ाइन वर्क ऑफिसियल पेज पर देखें जा सकते हैं। हालांकि, हम उनके अफेयर की पुष्टि नहीं करते। बस पारस भी माहिरा की तरह लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।
बता दें, हाल में माहिरा शर्मा अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मुंबई में स्पॉट हुई थीं । उनके साथ उनके दोस्त सनी सिंह भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो में यूजर्स कमेंट कर दोनों के अफेयर की पुष्टि कर रहे हैं। वैसे पारस से अलग होने के बाद माहिरा पंजाबी फिल्म ‘लेम्बोर्गिनी’ में नज़र आने वाली हैं। फिल्म 13 मई को रिलीज़ हो रही है।