अली और जैस्मीन ने दिशा-राहुल की लाडली बेटी को दिया ये महंगा तोहफा, नए मम्मी-पापा हो गये हैरान
राहुल वैद्य और दिशा परमार बीते महीने एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं। हाल ही में टीवी कपल अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने दिशा-राहुल की बेटी के लिए एक खूबसूरत तोहफा देकर उन्हें सरप्राइज कर दिया।
फेमस टेलीविजन कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार बीते महीने एक नन्हीं परी के पेरेंट्स बने हैं। इन दिनों दोनों पेरेंटहुड की जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं। अब इस कपल की लाडली पूरे एक महीने की हो चुकी है। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की झलक साझा करते रहते हैं। बुधवार को राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी की नई फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल ने एक खास तोहफा भी साझा किया और बताया है कि उनकी बेटी को यह किसने दिया है। दिशा और राहुल को पेरेंट्स बनने के बाद ढेरों बधाइयां और तोहफे मिल रहे हैं। अब टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने भी राहुल की बेटी को प्यारा सा तोहफा भेजा है, जिसकी झलक राहुल ने सोशल मीडिया शेयर की है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई जर्नी की हर अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। अली और जैस्मीन ने राहुल की लाडली को सोने का कंगन दिया है। हाल ही में राहुल वैद्य ने इसका एक फोटो शेयर कर बेटी की ओर से अली और जैस्मिन को शुक्रिया कहा है। सिंगर ने फोटो शेयर कर बताया है कि ये कंगन अभी उसके लिए बड़ा है लेकिन जब वह बड़ी होगी तो इसे जरूर पहनेगी।' इस तस्वीर के साथ राहुल ने आदित्य ए का गाना 'चांद बालियां' भी सेट किया।
दिशा और राहुल की लव स्टोरी की शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी। दिशा, राहुल का एक म्यूजिक वीडियो देखकर इंप्रेस हो गई थी। दिशा परमार का ये कमेंट देख राहुल को अच्छा लगा था। पहले म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के बाद से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। राहुल ने साल 2020 में 'बिग बॉस 14' के शो के दौरान उन्हें प्रपोज किया था। बस फिर क्या था दिशा ने हां कह दिया था और साल 2021 में दोनों की शादी हुई। इस साल 20 सितंबर को दोनों ने एक प्यारी सी बेटी का वेलकम किया।