रेहाना को देखकर अंबानी परिवार पर भड़कीं राखी सावंत, बोली 'मुझे नहीं बुलाया वरना मैं तो स्टेज तोड़...'

    हाल ही में राखी सावंत ने अंबानी परिवार के लिए एक वीडियो शेयर की है। 

    रेहाना को देखकर अंबानी परिवार पर भड़कीं राखी सावंत, बोली 'मुझे नहीं बुलाया वरना मैं तो स्टेज तोड़...'

    मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का परिवार बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते 4 दिनों से सोशल मीडिया पर हर कोई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेंडिग सेरेमनी के बारे में बात कर रहे हैं। इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों ने शिकरत की थी। इस लिस्ट में एकॉन, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग, एकॉन, आमिर खान, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रेहाना, शाहरुख खान, सुहाना, आर्यन, गौरी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नव्या नंदा,करिश्मा कपूर, विधु विनोद चोपड़ा, जहीर खान, हार्दिक पांड्या, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, जाह्नवी कपूर, ओरी, सलमान खान, जे ब्राउन और एडम ब्लैकस्टोन जैसे सितारों का नाम शामिल है। 

    हालांकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेंडिग सेरेमनी में टीवी के किसी भी सितारे को नहीं बुलाया गया था। इसी बीच टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेंडिग सेरेमनी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेंडिग सेरेमनी के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने अंबानी परिवार को ताना मारा।

    राखी सावंत ने कहा, अंबानी जी मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने एकॉन और रेहाना जैसे लोगों को अपने इवेंट में क्यों बुलाया। एक बार आप मुझे बुलाकर देखते। मैं इतना डांस करती कि स्टेज तोड़ देती। मैं तो कुर्सी और सामान भी तोड़ डालती। आपको मुझे इस इवेंट में बुलाना चाहिए था। आपका इतना रुपया भी खर्च नहीं होता। 

    राखी सावंत की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। लोगों ने राखी सावंत की मजाक बनानी शुरू कर दी है। लोग कह रहे हैं कि राखी सावंत तो रेहाना के नाखून के बराबर भी नहीं है। इतना ही नहीं कुछ लोग राखी सावंत को बेवकूफ तक बता रहे हैं। 

    Tags