प्रियंका चहर से डबल मिनिंग फ्लर्ट करते नजर आए अंकित गुप्ता, लोगों ने लगा दी क्लास
प्रियंका चहर चौधरी पर ये कमेंट करके बुरा फंसे अंकित गुप्ता, लोगों ने जमकर लगाई फटकार

अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 से निकलने के बाद काफी टाइम से सिर्फ अपना शो जुनूनीयत पंजाब, चंडीगढ़ में शूट कर रहे थे। काफी समय बाद वो हाल ही में मुंबई पहुंचे तो उन्होंने प्रियंका चहर चौधरी और साजिद खान से मुलाकात की। ये तीनों एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिले थे। इसके बाद तीनों ने मीडिया से भी बातचीत की। इन सभी की काफी सारी बातें आ रही हैं। इन्होंने कुछ कुछ टॉपिक्स पर बात की है जैसे एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक की लड़ाई पर।
लेकिन इस बीच अंकित प्रियंका के साथ फ्लर्ट करने को लेकर ट्रोल हो गए हैं। अंकित ने प्रियंका के साथ कैमरे पर दरअसल डबल मीनिंग फ्लर्ट कर लिया। इस बात से नेटिन्स काफी काफी खफ हो गए हैं। हुआ ये कि अंकित और साजिद की बिग बॉस 16 के टाइम से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी जिसके बाद जब अभी दोनों वापस मिले तो प्रियंका ने खुद को कबाब में हड्डी बताया। इस पर अंकित बोल पड़े, ''हमें तो हड्डी चूसने की आदत है।'' अब ये कमेंट किसी को रास नहीं आ रहा है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ये तो काफी वाहियात और घटिया कमेंट है। जबकि एक ने कहा कि इन्हें तो रोल मॉडल बिल्कुल नहीं मानना चाहिए। वहीं तेजस्वी और करण के फैन ने भी ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि तेजरन कितने सही हैं जबकि इनका तो कोई क्लास ही नहीं है। एक यूजर ने लिखा, ''असली निब्बा निब्बी तो ये लोग हैं। अब गेस लगालो इनके फैंस कैसे होंगे।'' कुछ इसी तरह के कमेंट्स से वीडियो क्लिप भर गया है।
प्रियंका चहर की बात करें वो जल्द ही किसी ना किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी लेकिन वो खुलासा नहीं कर रही हैं। उनका नाम शाहरुख खान की डंकी फिल्म के लिए भी आ चुका है। जबकि अंकित गुप्ता फिलहाल जुनूनियत नाम का टीवी शो कर रहे हैं।