सालों से ब्रह्मचर्य का पालन कर रही हैं अंकिता लोखंडे की सास, हर बुरी आदत से कर रखी है तौबा

    हाल ही में विक्की जैन ने बताया है कि उनकी मां ब्रह्मचर्य का सालों से पालन कर रही हैं। 

    Ankita Lokhande and Vicky Jain

    Ankita Lokhande and Vicky Jain

    बिग बॉस 17 से पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को टीवी का पावर कपल बताया जाता था। बिग बॉस 17 के घर में लोगों को पता चला कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तो आपस में ही नहीं बनती है। बिग बॉस के घर में दूसरों से लड़ने की बजाय अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आपस में ही लड़ाई कर लेते थे। बिग बॉस के घर में तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक दूसरे को तलाक देने तक की धमकी दे डाली थी। हालांकि बिग बॉस 17 से बाहर होते ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे। इसी बीच अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। 

    हाल ही में विक्की जैन ने ये बोलकर सनसनी मचा दी है कि उनकी मां ने ब्रह्मचार्य ले रखा है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बात करते हुए विक्की जैन ने खुलासा किया, 'मेरी मां ने ब्रह्मचर्य ले रखा है। मेरी मां ने कभी लहसून प्याज को टेस्ट नहीं किया है। वो कुंए का पानी पीती है। हमारे घर में काफी धार्मिक माहौल रहता है। सूर्यास्त होने के बाद मेरी मां पानी भी नहीं पीती है। खाना खाना तो दूर की बात है। 40 साल की उम्र में मेरे माता पिता ने ब्रह्मचर्य का व्रत लिया था। हमारे घर में केवल एक बार ही खाना परोसा जाता है। जब किसी मंदिर का प्रतिष्ठान होता है तो 5 दिन कार्यक्रम चलता है। मेरे माता पिता इस इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं।' 

    वहीं अंकिता ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। अंकिता ने बताया, इसने मुझे बोला था कि वो मुझसे शादी नहीं कर सकता। हम दोनों का लाइफस्टाइल बहुत अलग था। वो बिलासपुर में रहता था और मैं मुंबई में...। उसको लगता था कि उसे बिलासपुर की एक लड़की के साथ शादी करनी चाहिए। ये बोलकर वो मेरे पास से चला गया था। 

    Tags