Anupamaa Spoiler: बा की जबान पर लगाम लगाएगी मालती, गुरू के कदमों में जा गिरेगी अनुपमा

    सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मालती अनुज का सच जान जाएगी। वहीं शाह परिवार को एक बड़ा झटका लगने वाला है। 

    Anupamaa Spoiler: बा की जबान पर लगाम लगाएगी मालती, गुरू के कदमों में जा गिरेगी अनुपमा

    सीरियल 'अनुपमा' में समर और डिंपल की शादी की रस्में चल रही हैं। समर की शादी में पूरा शाह परिवार हंगामा मचा रहा है। वहीं अनुपमा मां होने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा परिवार के सामने डिंपल की मां को सम्मान देती है। डिंपल की मां अपनी बेटी का कन्यादान करती है। मां बेटी के मिलते ही अनुपमा भी काफी इमोशनल हो जाती है। वहीं फेरे होते ही मालती भी अनुपमा के घर पहुंच जाती है। मालती के आते ही कपाड़िया हाउस में बवाल होने वाला है।

    सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज मालती को चोट लगने से बचाएगा। मालती को देखते ही अनुज चौंक जाएगा। अनुज को लगेगा कि वो मालती को पहले सो जानता है। वहीं मालती भी बार बार अनुज की तरफ देखेगी। वहीं अनुपमा पूरे परिवार की मुलाकात मालती और नकुल से करवाएगी। बा परिवार के सामने मालती की बेइज्जती करने की कोशिश करेगी।

    बा दावा करेगी कि मालती की वजह से अनुपमा घर लेट आती है। बा की हरकतें मालती को पसंद नहीं आएंगी। ऐसे में मालती बिना देर किए बा को जलील करेगी। इतना ही नहीं अनुपमा को ताने मार रही बा को मालती अच्छे से खरीखोटी सुनाएगी। मालती के आगे बा की बोलती भी बंद हो जाएगी। माया भी मालती से इंप्रेस हो जाएगी। माया बताएगी कि वो माया को सालों से देखती चली आ रही है। 

    मालती ऐलान करेगी कि वो अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहती है। ये बात सुनते ही अनुपमा मालती के पैरों में जा गिरेगी। वहीं मालती की जबान खुलते ही नकुल का पारा चढ़ जाएगा। नकुल ये बात हजम नहीं कर पाएगा कि मालती ने उसकी जगह अनुपमा को सारी जिम्मेदारी दे दी। हालांकि नकुल सबके सामने कुछ बोल नहीं पाएगा। 

    मालती के जाते ही अनुज अनुपमा को सरप्राइज देगा। समर की शादी में सारी रस्में खत्म होने के बाद कुमार सानू की एंट्री होगी। कुमार सानू अनुपमा के सामने बॉलीवुड के पुराने सॉन्ग गाने वाले हैं। 

    Tags