आसिम रियाज ने शहनाज़ के डांसिंग वीडियो के खिलाफ ट्वीट करने के बाद दी अपनी सफाई, कहा गोवा में पार्टी कर रहे दोस्तों के लिए था पोस्ट
अब एक्टर ने अपनी सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। आसिम ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका ट्वीट शहनाज़ के लिए नहीं बल्कि गोवा में पार्टी कर रहे उनके दोस्तों के लिए था।
बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज अपने एक ट्वीट को लेकर ख़बरों में बने हुए हैं। हाल में आसिम ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने शहनाज़ गिल को टारगेट किया था। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद पहली बार शहनाज़ को अपने मैनेजर की इंगेजमेंट सेरेमनी में स्पॉट किया था। इस सेरेमनी से उनका एक डांस वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्हें ‘झिंघाट’ गाने पर डांस करते हुए देखा गया था। एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो खूब वायरल हुआ।
इसी वीडियो के सामने आने के बाद आसिम ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कुछ डांस वीडियोज देखे, लोग जल्दी अपने लोगों को भूल कर मूव ऑन कर लेते हैं। क्या बात…क्या बात। नई दुनिया।' आसिम का ये ट्वीट पढ़ कर सिड्नाज़ के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। अब एक्टर ने अपनी सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। आसिम ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका ट्वीट शहनाज़ के लिए नहीं बल्कि गोवा में पार्टी कर रहे उनके दोस्तों के लिए था।
आसिम ने अपनी सफाई में लिखा है-‘दोस्तों मुझे अटेंशन मिल गई और मुझे लगता है कि मुझे अब इसे साफ़ करने की ज़रूरत है।। मैंने पिछले महीने जम्मू से अपने एक अच्छे दोस्त को खो दिया और उसी ग्रुप के मेरे कुछ दोस्त गोवा में अभी पार्टी कर रहे हैं। इसलिए मैं वास्तव में उन्हें बता रहा था। वह नहीं जिसे आप सब मान रहे हैं और याद रखें कि अगर मैं कुछ कहना चाहता हूं तो मुझमें कहने की हिम्मत है सीधे कहूंगा ।।। मेरे करीबी भी हैं, मेरे पास मेरे घर भी हैं इसलिए टारगेट करना बंद करो खामियों को दूर करना बंद करो और सहानुभूति लेना बंद करो।’
बता दें, बिग बॉस 13 की शुरुआत में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों की दोस्ती घर के बाहर भी मशहूर हुई। लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गई और लड़ाई हो गई। शो खत्म होने के बाद इन्हें कभी साथ नहीं देखा गया। लेकिन जब सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को छोड़ गए तो उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल और फिर शमशान भूमि पर जाने वाले आसिम पहले इंसान थे।