Baatein Kuch Ankahee Si: खूबसूरत तरीके से खत्म हुई वंदना-कुणाल की कहानी, इस तरह फैंस को कहा अलविदा
सीरियल बातें कुछ अनकही सी खत्म हो गया है। फैंस इस शो को काफी मिस करने वाले हैं। इस सीरियल में वंदना और कुणाल की जबरदस्त तरीके से हैप्पी एन्डिंग हुई है।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी जल्दी खत्म होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले सीरियल के अंदर कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के अंदर एक-एक करके कुणाल के सामने अपने पिता कुलदीप का झूठ और वंदना का सच सामने आ रहा है। आज के एपिसोड में कुणाल की मां वाणी उसके पिता कुलदीप की क्लास लगाती हुई दिखाई देगी। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि कुणाल की मां वाणी उसे बताती है कि आखिर वो क्यों अपने दोनों बच्चों को छोड़कर चली गई थी, क्योंकि कुलदीप उसे मारा करता था, जब वो उसका गलत काम में साथ नहीं देती थी। इसके बाद वो बताती है कि कुलदीप ने उसे जलाने की कोशिश थी। पम्मी इस दौरान अपनी भाभी का साथ देती हुई दिखाई देती है।
वही, वाणी कुणाल को ये भी बताती है कि कुलदीप की वजह से ही वंदना औऱ उसके रिश्ते में खटास आई है। सभी लोगों की बातें सुनकर कुणाल को ये पता लग जाएगा कि वंदना सही थी और वो कितना गलत। कुलदीप के खिलाफ पूरा परिवार हो जाएगा। अपने खिलाफ सभी को होता देखकर कुलदीप की आंखें खुली की खुली रह जाएगी। सभी लोग कुलदीप का घर छोड़कर निकल जाएंगे। तभी विजय अपने पूरे परिवार के साथ सभी लोगों को अपने घर ले जाएगा। वंदना के भाई-भाभी भी कुणाल और सभी से माफी मांगते हुए दिखाई देंगे।
कुणाल-वंदना के सपने हुए पूरे
इसके बाद सीरियल के अंदर सभी लोग खुश होते हुए दिखाई देंगे। सभी को साथ देखकर कुणाल काफी खुश होगा। इसके बाद सीरियल का खूबसूरत पल एंड होता हुआ नजर आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल की स्टार कास्ट ने पहले ही खूबसूरत तरीके से इस शो की खत्म होने का जश्न मनाया था। वैसे टीवी टीआरपी की बता करें तो ये सीरियल हमेशा से ही टॉप 10 के अंदर बना रहता था।