Baatein Kuch Ankahee Si: पम्मी के खिलाफ खौफनाक साजिश रचेगा कुलदीप, मां बनकर खुशी से झूमेगी वंदना
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर मृणाल को ये खुशखबरी मिलेगी कि वो मां बनने वाली है। हीं, पम्मी के खिलाफ कुलदीप खौफनाक साजिश रचेगा।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर कुणाल और वंदना ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इसके बावजूद वो दोनों एक साथ होने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में जो कहानी दिखाई गई थी उसमें वंदना एक रेस्टोरेंट में गाना गाते हुए दिखाई दे रही थी। इस दौरान उसके साथ बदतमीजी हो गई थी। ऐसे में उसे बचाने का काम कुणाल देते हुए दिखाई देता है। आइए आज के एपिसोड में बताते हैं कि क्या कुछ होने वाला है। वंदना को एक गुड़ न्यूज मिलने वाली है। जोकि उनके फैंस का काफी खुश कर देगी। सीरियल के अंदर एक महीने का लीप दिखाया गया है।
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कुलदीप कुणाल की मां वाणी को जबरदस्ती दवाइयां देने की कोशिश करेगा। तभी कुणाल वहां आ जाएगा और उन दवाइयों को देखकर कहेगा कि मैं मां को दवाइयां दे रहा हूं। वंदना ने मुझे बताया हुआ है। आप जबरदस्ती क्यों कर रहे थे गलत दवाइयां देने के लिए। कुलदीप बहाने मारने लगेगा। झूठ पकड़ा जाने पर वो चला जाएगा। वाणी कुणाल से कहेगी वंदना ठीक थी लेकिन ये नहीं।
पम्मी के खिलाफ कुलदीप रचेगा साजिश
इसके बाद वंदना जैसे ही गाना गाने लगेगी वो रेस्टोरेंट में बेहोश हो जाएगी। डॉक्टर उन्हें बताएगी कि वो मां बनने वाली है। ये सुनकर वो काफी खुश हो जाएगी। वंदना को इसके बाद वैभव की बातें याद आ जाएगी, जिसमें उसे मां ना बनने वाली बात कही होती है। वंदना वैभव से मिलकर उसे सुनाएगी। साथ ही उसे वॉर्निंग देगी की उसके साथ बहुत कुछ गलत अब होने वाला है। पम्मी बॉबी को ये समझाएगी कि उसे सारे सारी प्रॉपर्टी अपने नाम कर लेनी चाहिए। पम्मी की बात कुलदीप सुन लेगा। वो ये तय करेगा कि पम्मी को वो उसके इरादों में सफल नहीं होने देगा। कुलदीप पम्मी से तिजोरी की चाबियां ले लेगा। कुलदीप ये चाबियां मृणाल को दे देगा। मृणाल का तो दिल खुश हो जाएगा। सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि मृणाल कुणाल को ये बता देगी कि वो मां बनने वाली है। ये सुनते ही वो खुश हो जाएगा।