Baatein Kuch Ankahee Si: तारा की वजह से फिर होगी कुणाल-वंदना की मुलाकात, टूटेगा ऐसे दुख का पहाड़

    सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर फिर से तारा की वजह से कुणाल और वंदना का आमना-सामना होगा। वहीं वंदना के पिता मौते के मुंह में जाते दिखाई देंगे।

    Baatein Kuch Ankahee Si: तारा की वजह से फिर होगी कुणाल-वंदना की मुलाकात, टूटेगा ऐसे दुख का पहाड़

    सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर कुणाल और वंदना के बीच दूरियां बढ़ गई है। वंदना अपने पिता विजय के पास पहुंच गई है। कुणाल और वंदना एक-दूसरे से अलग होकर बिल्कुल भी खुश नहीं है। आज के एपिसोड में भी फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि वंदना के भाभी और भाई कुलदीप के दिए हुए पैसों को लेकर काफी खुश हो जाएंगे। उन्हें इस बात का अफसोस तक नहीं होगा कि उन्होंने वंदना के साथ क्या किया है। इसके बाद सीरियल के अंदर वंदना के पिता की तबीयत खराब हो जाएगी। डॉक्टर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाने की बात कहेंगे, जिसके लिए उसे 1 लाख रुपये की जरूरत होगी। 

    आतिया पैसों को लेकर वंदना के भाई औऱ भाभी से कहेगी तो वो तरह-तरह के बहाने लगाने लग जाएंगे। वंदना इस पर अपने भाई-भाभी से कहेंगे कि तुमने कुलदीप से जो पैसे लिए है वो तो होंगे तुम्हारे पास लेकिन मैं वो तुमसे नहीं लुंगी। वंदना परेशान होकर वहां से चली जाएगी। इतने में तारा उससे मिलने के लिए आ जाएगी। वंदना कहेगी कि उसे ऐसे बिना बताए किसी को नहीं आना चाहिए था, लेकिन वो वंदना से अलग नहीं होगी। तभी घर के अंदर तारा नहीं मिलने पर बवाल हो जाएगा। पम्मी बुआ फिर से कुणाल को धमकाने का काम करेगी। 

    तारा की वजह से फिर मिलेंगे कुणाल-वंदना

    तभी वंदना तारा को लेकर घर आ जाएगी और उसे कुणाल को दे देगी। वंदना को देखकर सभी घरवाले मुंह बनाएंगे। लेकिन वंदना औऱ कुणाल एक-दूसरे को देखकर काफी इमोशनल हो जाएंगे। सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि वंदना खुद की हिम्मत बांधते हुए फिर से रेस्टोरेंट में जाना का फैसला करेगी। सीरियल के अंदर कुलदीप सभी को खाना खाने के लिए बाहर ले जाएगा। जहां पर वंदना गाना गाएगी। कुणाल को ये पता लग जाएगा कि उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं है।

    Tags