BARC TRP List: इमली के आगे फीके पड़े नागिन के तेवर, टीवी टीआरपी लिस्ट में पहली पोजीशन पर ये सीरियल

    BARC TRP List: इमली के आगे फीके पड़े नागिन के तेवर, टीवी टीआरपी लिस्ट में पहली पोजीशन पर ये सीरियल

    बार्क की इस हफ्ते की टीवी टीआरपी की लिस्ट सामने आ चुकी है। हमेशा की तरह इस बार भी सीरियल अनुपमा का जलवा कायम नजर आया है। वहीं, सीरियल नागिन 6 टॉप 5 से बाहर दिखाई दिया है। 

    BARC TRP List: इमली के आगे फीके पड़े नागिन के तेवर, टीवी टीआरपी लिस्ट में पहली पोजीशन पर ये सीरियल

    टेलीविजन की दुनिया पर पिछले करीब 1 साल से स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा का कब्जा बना हुआ है। कई सारे शोज ऐसे आए जिन्होंने इस सीरियल की नींव हिलाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पया। बार्क की इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी सीरियल अनुपमा टॉप पर बना हुआ है। इस सीरियल को पिछले कई हफ्ते से दर्शकों का प्यार मिल रहा है, ऐसे में आइए जानते हैं कौन सा शो इस बार टॉप पर बना हुआ है। 

    14वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट में हमेशा की तरह अनुपमा ने इस बार भी बाजी मारने का काम किया है। इस शो ने फिर से टीवी टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। सीरियल में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। 

    सीरियल इमली ने बनाई तीसरे नंबर पर जगह

    वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद है सीरियल गुम है किसी के प्यार में। इस सीरियल ने दूसरे नंबर पर काफी वक्त से अपनी जगह बनाई हुई है। इसके अलावा तीसरी पोजीशन पर मौजूद है सीरियल इमली। इस वक्त इमली आर्यन के जीजा की मौत किस तरह से हुई इस का पता लगाने में लगी हुई है। 

    टॉप 5 से नागिन 6 हुआ बाहर

    अब बात करते हैं टीवी टीआरपी लिस्ट में मौजूद चौथी पोजीशन की। ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त चौथी पोजीशन पर बना हुआ है। एक लीप के बाद शो ने फिर से टीवी टीआरपी की लिस्ट में जबरदस्त वापसी करने का काम किया है। इस सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यू की शादी की तैयारियां इस वक्त चल रही है। इस बीच काफी सारा ड्रामा होता हुआ नजर आ रहा है। वैसे कुछ भी कहो टीवी टीआरपी की लिस्ट में हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है। 

    Tags