Big Boss 17 Promo: मास्टरमाइंड बनकर घर में नंबर गेम खेलते हैं विक्की जैन, अंकिता ने बताई सच्चाई

    घर वालों को मोहरा बनाकर विक्की जैन मास्टरमाइंड गेम खेलते हैं

    Big Boss 17 Promo: मास्टरमाइंड बनकर घर में नंबर गेम खेलते हैं विक्की जैन, अंकिता ने बताई सच्चाई

    बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा की शो के नए होस्ट करण जौहर घर के सभी मेंबर्स को उनकी रियल्टी के बारे में बताते हैं कि वह कैसे हैं और वह चाहते क्या है। करण एक-एक करके सभी घर वालों की पोल खोलते हैं और सबके क्लास लगना शुरू करते हैं। करण कहते हैं कि इस घर में कुछ लोग हैं जो अनकंट्रोल्ड हैं जिसमें से अभिषेक को तो कंट्रोल में लाया जा चुका है लेकिन मनारा अभी भी सभी घर वालों के कंट्रोल से बाहर हैं। जिसके बाद करण विक्की से बात करते हैं और कहते हैं कि विक्की आपको इस घर में रहने के लिए घर के इतने सारे लोगों की जरूरत क्यों पड़ रही है। जिसका विक्की जवाब देते हैं कि उन्हें जरूरत नहीं है वह बस फ्रेंडशिप के लिए ऐसा करते हैं। जिस पर करण उनसे पूछते हैं कि आप स्योर है कि आपको इस घर में रहने के लिए घर के बाकी सदस्यों की जरूरत नहीं है। जिसको सुनकर विक्की पूरी तरह से शांत हो जाते हैं।

    करण अंकिता से पूछते हैं कि अंकित आप अपने दिल पर हाथ रखकर बताइए कि विक्की ने आपसे कितनी बार कहा है कि घर के जितने लोग हमारे साथ रहेंगे इस घर में हमें हमारे ऐम तक पहुंचना उतना ही आसान हो जाएगा। जिसको सुनकर सभी घर वाले काफी ज्यादा शॉक्ड हो जाते हैं कि वह इस घर में रहने के लिए क्या-क्या स्ट्रेटजी बना रहे हैं। नील, ऐश्वर्या और मनारा करण की इस बात को बड़े ही गौर से सुनते है कि सच में विक्की उन्हें मोहरा बनाकर इस्तेमाल करते हैं। अंकिता कारण को पूरा कंक्लुजन सुनाती है कि उन्होंने कहा था कि इस घर में हम रिश्तो को बनाकर ही आगे बढ़ सकते हैं। हमें आगे बढ़ने के लिए रिश्ते बनाना जरूरी होगा जिस पर कारण उन्हें रोक देते हैं।

    करण अंकिता से कहते हैं कि आप सिर्फ मुझे इतना बताइए कि उन्होंने आपसे यह बात कही थी या नहीं। जिसमें अंकिता हां में जवाब देती हैं इसके बाद करण विक्की से पूछते हैं कि विक्की अब आप बताइए क्या मेरा सवाल गलत था। करण विक्की को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि आप मास्टरमाइंड बन के घर में नंबर गेम मत खोलिए अगर आपको नंबर गेम खेलना है तो आप डंके की चोट पर खेले। तब मैं आपको खुलकर सपोर्ट करुंगा और आपके स्टेप की रिस्पेक्ट भी करूंगा।

    Tags