Big Boss 17 Promo : कोरियन सिंगर ऑरा को घरवालों से नहीं मिल रहा है भाव, अरुण ने की जमकर खिंचाई
बिग बॉस 17 में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ले रहे कोरियन सिंगर ऑरा के घरवालों से नहीं मिल रहे सुर-ताल, जिसकी झलक नए प्रोमो में देखने के मिली है।
Aoora, Salman And Arun
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही है। इस सीजन का आठवां हफ्ता चल रहा है और अभी घर में सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके बीच जीतने की होड़ चल रही है। बिग बॉस 17 में दिख रहे किसी भी कंटेस्टेंट का खेल फैंस को अब रास नहीं आ रहा है, जिस वजह से मेकर्स ने घर में नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करवाने का फैसला लिया है। वहीं, अब मेकर्स ने खुद बिग बॉस 17 के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया है, जो कोई और नहीं बल्कि मशहूर के-पॉप सिंगर हैं।
दरअसल, बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान अभिषेक को कहते हैं कि अगर उन्होंने ईशा को कहीं जाकर वाली बात मेरे सामने कही होती तो मैं उन्हें निचोड़ देता। इसके बाद सलमान खान, मनारा चोपड़ा, ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे की तारीफ करते हैं और कहते हैं इस वक्त शो सिर्फ यही तीनों चला रही हैं। बाकी सब लोगों को पता ही नहीं है वो क्या कर रहे हैं? इसके बाद प्रोमो में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की झलक दिखाई जाती है जिसमें कोरियन सिंगर ऑरा नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ऑरा का घर में वेलकम करते हैं और सभी घरवाले उनसे मुलाकात करते हैं। ऑरा सभी से बेहद खुश होकर मिलते हैं।
प्रोमो में आगे ऑरा और अरुण साथ बैठे नजर आ रहे हैं। अरुण ऑरा के साथ मैथमेटिक्स को लेकर मस्ती करते हैं और अरुण कहते हैं जब इन्हें कुछ समझ नहीं आता तो ये लोग ओह..ओह करते हैं फिर दोनों हंसते नजर आ रहे हैं। इससे पहले जो प्रोमो सामने आया था उसमें सलमान ने सिंगर को दर्शकों के सामने 'सबसे बड़े के-पॉप सेंसेशन ऑरा' के रूप में मिलवाया। एक्टर ने फिर सिंगर से पूछा है कि वह कैसी लाइफ पार्टनर चाहते है? जिस पर उन्होंने कहा, 'हॉफ सेक्सी और हॉफ क्यूट।' सलमान फिर ऑरा को बताते हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर खाना बनाना होगा। लेकिन सिंगर का कहना है कि उन्हें खाना बनाना पसंद नहीं है। सलमान ने सिंगर की टांग खींची और चुटकी लेते हुए कहा, 'अगर तुम खाना नहीं बनाओगे तो वे तुम्हें बेवकूफ बनाएंगे।'ऑरा सलमान के मजाक से खुश हो जाते है।
ऑरा कोरिया के मशहूर पॉप सिंगर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में भी काफी ज्यादा तगड़ी है। वह कोरिया में कोरियन बॉय बैंड डबल A के मंबर हैं। ऑरा इंडिया और बॉलीवुड को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और अब वह बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाना चाहते हैं, जिसका रास्ता उन्होंने बिग बॉस के जरिए चुना है। ऑरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। उन्होंने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तेरे प्यार में' भी गाया था। शो में ऑरा की एंट्री से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आगे आने वाले एपिसोड्स बेहद दिलचस्प होने वाले है।