Big Boss OTT 2: एक करोड़ की रंगदारी का कॉल आते ही एक्शन मोड़ में आए एल्विश यादव, फैंस ने जोड़ा अंडरर्वल्ड से कनेक्शन

    बिग बॉस 17 विनर एल्विश यादव को हाल ही में एक करोड़ की रंगदारी का फोन आया था। इसी बीच एल्विश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

    Big Boss OTT 2: एक करोड़ की रंगदारी का कॉल आते ही एक्शन मोड़ में आए एल्विश यादव, फैंस ने जोड़ा अंडरर्वल्ड से कनेक्शन

    बिग बॉस ओटीटी 2 स्टार ऐल्विश यादव के सितारे इस समय बुलंदियों पर चल रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में जाते ही ऐल्विश यादव रातों रात बड़े स्टार बन गए। इस फेम के दम पर बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले ऐसे विनर बने जो कि वाइल्ड कार्ड था। फेम का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा... ऐल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद भी लोगों का दिल जीत लिया। जिसके बाद लोगों ने कभी ऐल्विश यादव को दुबई में घर लेते देखा तो कभी जन्मदिन मनाते देखा। ऐल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आग लगा दी थी। ऐल्विश यादव का ये फेम अब उन पर ही भारी पड़ गया है।

    ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो हाल ही में ऐल्विश यादव को एक अननोन कॉल आया। कॉल पर बात करने वाले शख्स ने ऐल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। ये खबर सामने आते ही ऐल्विश यादव के फैंस के बीच खलबली मच गई है। वहीं ऐल्विश यादव भी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। ये फोन कॉल आते ही ऐल्विश यादव ने गुरुग्राम पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

    बताया जा रहा है कि ऐल्विश यादव को वजीराबाद गांव से फोन किया गया है। ऐसे में गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि ऐल्विश यादव ने अब तक भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर ऐल्विश यादव को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं।कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ऐल्विश यादव को अपने फेम का ऐसे दिखावा नहीं करना चाहिए था। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐल्विश यादव को कहीं अंडरवर्ड की तरफ से तो फोन नहीं किया गया है। अब सच क्या है तो ये आने वाला समय ही बात सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    Tags