सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भुनाना पड़ा असीम रियाज को भारी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है थू-थू

    हाल ही में असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से ही असीम रियाज सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

    सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भुनाना पड़ा असीम रियाज को भारी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है थू-थू

    बिग बॉस एक ऐसा शो है जो कि चंद दिनों में किसी भी आम इंसान की किस्मत चमका सकता है। बीते 16 सीजनों में बिग बॉस ने कई लोगों को रातों रात स्टार बना दिया था। इस लिस्ट में एक नाम जानेमाने रैपर और मॉडल असीम रियाज का नाम भी शामिल है। हालांकि बिग बॉस खत्म होते ही असीम रियाज का क्रेज भी समय के साथ खत्म हो गया। अब असीम रियाज टीवी की दुनिया से लगभग गायब हो चुके हैं। ऐसे में असीम रियाज दोबारा इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

    हाल ही में असीम रियाज ने बिग बॉस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इसी बीच असीम रियाज ने एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला है। इस बार फेम बटोरने के लिए असीम रियाज ने अपने जानीदुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया है। असीम रियाज ने दावा किया है कि उनके और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह को इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता। 

    अपने फैंस से बात करते हुए असीम रियाज ने कहा, फिलहाल इस दुनिया में ऐसा कोई आदमी नहीं है जो कि मेरी और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह ले सकता है। ये बयान देकर असीम रियाज बुरा फंस गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला से फैंस ने बिना देर किए असीम रियाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का दावा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद अब असीम रियाज उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

    अब ये तो हर कोई जानता है कि असीम रियाज के पास फिलहाल कोई काम नहीं है। कुछ समय पहले ही असीम रियाज ने दावा किया था कि उनको बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि असीम रियाज अपने पुराने जानी दुश्मन के सहारे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग असीम रियाज को शर्म करने के लिए तक बोल रहे हैं। लोग असीम रियाज को याद दिला रहे हैं कि कैसे उन्होंने बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला का जीना हराम किया था। 

    Tags