बिग बॉस 16: सलमान ने खोला शालीन का कच्चा चिट्ठा, कहा एक्स वाइफ को मत लाओ, मैं सब जानता हूं'
सलमान खान ने खोल दी शालीन भनोट की पोल, पूर्व वाइफ से जुड़ा किस्सा किया शेयर
बिग बॉस 16 में आज का वीकेंड का वार सबसे ज्यादा मज़ेदार होने वाला है। आज होस्ट सलमान खान शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच चल रही कोल्ड वॉर से पर्दा हटाते हुए इन दोनों को आइना दिखाते हुए नज़र आयेंगे। टीना दत्ता ने शालीन को लेकर जो खुलासा किया था उस पर भी बात होगी। और शालीन के अश्लील कमेंट की भी। लेकिन इन सबके बीच सलमान ने शालीन की पूर्व पत्नी दलजीत कौर के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उम्मीद तो शायद खुद शालीन ने भी नहीं की होगी।
दरअसल, हाल के एपिसोड में शालीन ने टीना दत्ता पर कमेंट किया था कि वो एक के बाद दूसरे से चिपकती फिरती हैं। एक्टर का ये कमेंट किसी को भी पसंद नहीं आया। यही कमेंट जब सलमान ने वीकेंड के वार पर उठाया तो शालीन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने उनकी एक्स वाइफ के बारे में बोला था जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकते। बस यही सलमान को गुस्सा आ गया। दबंग खान ने शालीन को याद दिलाया कि वो अपनी एक्स वाइफ के मुद्दे को बीच में न लाये क्योंकि वो उनके रिश्ते के बारे में सब कुछ जानते हैं। अगर मुद्दा बीच में लायेंगे तो इससे वहीं बर्बाद होंगे। ये सुनने के बाद शालीन हाथ जोड़े दिखते हैं। ये पहली बार नहीं है जब दलजीत का नाम शो में सामने आया हो। पहले भी कई कंटेस्टेंट शालीन से लड़ाई में उनकी पूर्व पत्नी को बीच में घसीटते देखे गए हैं।
शालीन भनोट और दलजीत कौर ने अपने सीरियल कुलवधू में साथ काम करने के बाद शादी कर ली थी। शादी से दोनों को एक बेटा भी है। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लम्बा चल नहीं पाया। कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के दौरान दलजीत ने खुलासा किया था कि वो एक अबुसिव रिश्ते में थी। शालीन पर घरेलु हिंसा का आरोप लगा था। हालांकि, अब इतने सालों बाद दोनों का रिश्ता टूट चुका है। दोनों अपने बेटे के पेरेंट्स हैं।