Bigg Boss 17 के घर में इस हसीना को सपोर्ट करने जाएंगे अब्दु रोजिक, नाम जाकर खौलेगा सलमान खान का खून
खबर आ रही है कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक सीजन 17 के घर में जाने वाले हैं। यहां पर वो बिग बॉस की एक हसीना को सपोर्ट करने वाले हैं।
बिग बॉस 17 के घर में इस समय घमासान मचा हुआ है। बिग बॉस 17 के गेम में बने रहने के लिए घरवाले सारी हदें पार करने के लिए तैयार हैं। यही वजह है जो सलमान खान हर हफ्ते आकर घरवालों की क्लास लगा रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में सनी लियोनी ने एंट्री की थी। सनी लियोनी बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 17 के घर में एक और सितारे की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के घर में जल्द ही अब्दु रोजिक धांसू एंट्री करने वाले हैं।
अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में धमाल मचा चुके हैं। ये खबर पक्की हो गई है कि अब्दु रोजिक बिग बॉस 17 के घर में कदम रखने वाले हैं। बिग बॉस 17 के घर में अब्दु रोजिक किसी एक हसीना को सपोर्ट करने के लिए जाने वाले हैं। यहां हम बात कर रहे हैं खानजादी की जो कि इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में सलमान खान ने खानजादी की अच्छे से क्लास लगाई थी।
सलमान खान ने दावा किया था कि खानजादी ने मेकर्स ने अपनी दिमागी हालत को लेकर झूठ बोले हैं। इतना ही नहीं सलमान खान ने तो गुस्से में आकर खानजादी को घर से जाने के लिए ही कह दिया। जिसके बाद खानजादी ने खुद को बाथरुम में कैद कर लिया। जिगना वोहरा के जाने के समय भी खानजादी बाहर नहीं आईं। खानजादी ने रट्टा रखा रखा था कि उनको शो के बाहर जाना है।
खानजादी को सपोर्ट करने के चक्कर में अंकिता लोखंडे को भी डांट खानी पड़ गई। सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को भी नहीं छोड़ा। ऐसे में अब्दु रोजिक ने एक पोस्ट शेयर करके खानजादी को सब्र रखने के लिए कहा है। बिग बॉस 17 में अब्दु खानजादी को सपोर्ट करेंगे।