Bigg Boss 17: शादी के बाद भी विक्की जैन को अपना नहीं पाई हैं अंकिता लोखंडे? दिल में आज भी रहते हैं सुशांत
हाल ही में अंकिता लोखंडे के खास दोस्त ने दावा किया है कि उनके दिल में आज भी सुशांत सिंह राजपूत रहते हैं।
बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की थी। आते ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच झगड़े शुरू हो गए। इस दौरान लोगों को पता चला कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। विक्की जैन अक्सर अंकिता लोखंडे को दबाने की कोशिश करते हैं। वहीं अंकिता लोखंडे को अक्सर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए देखा जाता है। बिग बॉस 17 में कई बार अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े किस्से सुना चुकी हैं। अंकिता लोखंडे ने एक बार भी इस बात का लिहाज नहीं किया कि उनके पति उनके साथ एक ही छत के नीचे हैं।
अक्सर अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल हो जाती हैं। इसी बीच अंकिता लोखंडे एक एक खास दोस्त ने दावा किया है कि वो आज भी अतीत में ही जी रही हैं। शादी होने के बाद भी अंकिता लोखंडे अपने पहले प्यार सुशांत सिंह राजपूत को भुला नहीं पा रही हैं। यहां हम बात कर रहे हैं संदीप सिंह की जिन्होंने अंकिता लोखंडे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक इंटरव्यू में बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा, ये बात सच है कि अंकिता लोखंडे कभी भी सुशांत सिंह राजपूत के प्यार से बाहर नहीं निकल पाई। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब पति पत्नी बन चुके हैं। बिग बॉस 17 के घर में वो काफी खुश भी दिख रहे हैं। ऐसे में अब मुझे अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का कोई जिक्र नहीं करना चाहिए।
अब ये बात तो हर कोई जानता है कि अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के पीछे पागल थीं। अंकिता लोखंडे सुशांत के साथ शादी करने के ख्वाब देखती थीं। वो सुशांत सिंह राजपूत थे जिन्होंने अंकिता लोखंडे को छोड़ने का फैसला किया। बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे ने दावा किया था कि उनको आज भी ब्रेकअप होने की वजह नहीं पता।