Bigg Boss 17: बर्थडे पर पति की अटेंशन मिलते ही बदले अंकिता लोखंडे के तेवर, याद आए ब्रेकअप के दिन
अंकिता उनके साथ अपने रिलेशन को लेकर के ईशा मालवीय के साथ बात करती हुई दिखाई देंगी। बीते कई एपिसोड में अंकिता ऐसा कर चुकी है जिसके कारण उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
बिग बॉस 17 के शुरु होने के बाद से ही यह शो फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि अंकिता लोखंडे एक बार फिर से अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करके इमोशनल होंगी। अंकिता उनके साथ अपने रिलेशन को लेकर के ईशा मालवीय के साथ बात करती हुई दिखाई देंगी। बीते कई एपिसोड में अंकिता ऐसा कर चुकी है जिसके कारण उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही और हर बार सुशांत का नाम लेकर शो में आगे बढ़ रही हैं ।
ईशा और अंकित बात कर रही होती है कि मुनव्वर को इस तरह से अपना ब्रेकअप पब्लिक नहीं करना चाहिए। उसके बाद अंकिता ईशा को अपने और सुशांत के ब्रेकअप के बारे में बताती है। अंकिता कहती है कि उन्होंने कभी भी अपने और सुशांत के ब्रेकअप को पब्लिक नहीं किया क्योंकि उनके अंदर एक होप होती कि वह वापस जरूर आएंगे। अंकिता ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय तक अपने किसी भी क्लोज फ्रेंड को भी सुशांत से ब्रेकअप के बारे में नहीं बताया। इतना कहकर अंकित इमोशनल हो गई उन्होंने कहा कि बहुत बार इंसान अपने ब्रेकअप के बारे में दूसरे शेयर नहीं करता है क्योंकि उसे आशा रहती है कि एक दिन उनके रिलेशनशिप में सब कुछ सही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2 साल तक अपने ब्रेकअप के बारे में किसी को भी कुछ भी नहीं बताया।
उन्होंने बताया कि उनके रिलेशनशिप को लेकर विक्की ने उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया था। लेकिन उन्होंने उनका बहुत साथ भी दिया इतना साथ तो कोई भी नहीं देता। यह सुनकर ईशा की आंखें भर आई और उन्होंने भी बताया कि जब अभिषेक ने उनके रिलेशनशिप को कुछ कारणों से एक्सेप्ट नहीं किया था जिसके कारण उन्हें बहुत बुरा लगा था। अंकित ने कहा कि उन्होंने 7 साल तक यह सोचकर वेट किया कि सुशांत एक बार फिर से उनके साथ रिलेशनशिप में वापस आएंगे। मैं घर में बैठकर हमेशा उसकी फोटो देखा करती थी यह बात विक्की को नहीं पता लेकिन उन्होंने उनका बहुत साथ दिया।