Bigg Boss 17 Highlights: ऐड़ा बनकर पेड़ा खाते दिखे मुनव्वर, उठे अभिषेक की मर्दानगी पर सवाल

    बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में मीडिया ने घर में एंट्री की थी। मीडिया ने आकर घरवालों की अच्छे से क्लास लगाई है।  

    A still from Bigg Boss 17

    A still from Bigg Boss 17

    बिग बॉस 17 ने अपने 100 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। 100 दिन निकल जाने के बाद भी घरवालों का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिला। मेकर्स ने बिग बॉस 17 को और भी मजेदार बनाने के लिए घर में मीडिया की एंट्री करवाई। मीडिया के सवालों ने फाइनलिस्ट की खटिया खड़ी कर दी। बिग बॉस 17 के एपिसोड की शुरुआत में मुनव्वर दावा करते हैं कि अंकिता और मन्नारा की दोस्ती हो गई है। दोनों को साथ में हंसते हुए बात करते देखकर सब चौंक जाते हैं। जिसके बाद घरवाले मीडिया के तीखे सवालों का सामना करते हैं। 

    मीडिया सबसे पहले सवाल अंकिता से पूछती है कि क्या विक्की और उनकी लड़ाई स्क्रिप्टेड है। अंकिता कहती हैं कि मियां बीवी की लड़ाई एक आम बात है। अगर अभिषेक को लगता है कि हम लड़ने से पहले प्लानिंग करते हैं तो ये बात सरासर गलत है। अंकिता कहती हैं कि मुनव्वर बिग बॉस 17 का विनर बनने के लायक नहीं है। मन्नारा के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा कि मुनव्वर से दोस्ती टूटने के बाद उसने विक्की से बात करनी शुरू की। मुझे लगता था कि वो मेरे झगड़ों का मजाक बना रही है। 

    ऐसे में मन्नारा ने कहा कि बुरे समय में विक्की ने उनकी बहुत मदद की है। मन्नारा ने दावा किया कि उन्होंने कभी भी विक्टिम बनने की कोशिश नहीं की। जिसके बाद अंकिता और मन्नारा की बहस हो गई। अंकिता ने खुलासा किया कि विक्की ने कभी भी उनको चांटा मारने की कोशिश नहीं की थी। लड़कियों के सहारे आगे बढ़ने का आरोप सुनते ही मुनव्वर भड़क गए। मुनव्वर ने कहा, उन्होंने कभी भी मन्नारा की दोस्ती का फायदा नहीं उठाया। उल्टा मन्नारा ने ऐसा किया है। अभिषेक से भी उनकी मर्दानगी को लेकर सवाल किए गए। 

    अभिषेक कुमार ने कहा, मेरी मेंटल कंडीशन की बात मैंने कभी नहीं बोली। ईशा ने पूरे मामले का खुलासा किया था। मैं ईशा से हर गलती के लिए माफी मांग चुका हूं। विक्की ने दावा किया कि उनको भी अपने रिश्ते में बदलाव नजर आ रहे है हालांकि वो उसे जल्द ही ठीक कर लेंगे। ऐसा बोलकर विक्की ने अंकिता से सबसे सामने माफी मांगी। 

    Tags