Bigg Boss 17: सलमान खान के घर पर राज करेगी टीवी की ये कातिलाना नागिन, दुश्मनों के सामने उगलेगी जहर

    खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा सुरभि ज्योति को बिग बॉस 17 के मेकर्स ने अप्रोच किया है। 

    Bigg Boss 17: सलमान खान के घर पर राज करेगी टीवी की ये कातिलाना नागिन, दुश्मनों के सामने उगलेगी जहर

    'बिग बॉस 17' जल्द ही टीवी पर दस्तक देने को है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने 'बिग बॉस 17' का प्रोमो शेयर करके नए सीजन का ऐलान किया है। फैंस लगातार 'बिग बॉस 17' से जुड़ी हर खबर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं टीवी के कई सितारों का नाम 'बिग बॉस 17' के साथ जोड़ा जा चुका है। इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है। 'बिग बॉस 17' के मेकर्स टीवी की एक नागिन को सलमान खान के घर में कैद करना चाहते हैं। खबर है कि 'बिग बॉस 17' के घर में एक नागिन का राज चलने वाला है। 

    यहां हम बात कर रहे हैं टीवी अदाकारा सुरभि ज्योति की जो कि नागिन 3 में नजर आ चुकी हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने सुरभि ज्योति को शो में आने का ऑफर दिया है। हालांकि सुरभि ज्योति ने अब तक भी 'बिग बॉस 17' पर हामी नहीं भरी है। फिलहाल 'बिग बॉस 17' के मेकर्स और टीवी की इस नागिन के बीच बातचीत चल रही है।

    इस खबर ने 'बिग बॉस 17' के फैंस का जोश सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। बता दें कि सुरभि ज्योति बीते काफी समय से टीवी से दूर चल रही हैं। फैंस सुरभि ज्योति को काफी मिस कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि सुरभि ज्योति बिग बॉस 17 के घर में जरूर जाएंगी। इससे पहले मौनी रॉय, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन जैसी अदाकाराएं नागिन बनने के बाद 'बिग बॉस' के घर में एंट्री कर चुकी हैं।

    गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे ने भी बिग बॉस 17 में जाने के लिए हामी भर ली है। अंकिता लोखंडे इस समय 'बिग बॉस 17' में जाने की तैयारी कर रही हैं। खबर है कि अंकिता लोखंडे ने 'बिग बॉस 17' में जाने के लिए 200 जोड़ी कपड़े बनवाए हैं। ये बात जानकर अंकिता लोखंडे के फैंस भी चौंक गए हैं। 

    Tags