Bigg Boss 17 Promo: ईशा मालवीय के कैप्टन बनते ही अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या शर्मा हुए इन्सेक्युर

    बिग बॉस के नए प्रोमो में ईशा की जीत से अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या शर्मा बेहद निराश नजर आ रहे हैं।

    Aishwarya, Isha And Abhishek

    Aishwarya, Isha And Abhishek

    बिग बॉस 17 एक कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है जो पिछले 17 सालों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। मेकर्स हाल साल बिग बॉस के नए सीजन को और ज्यादा मसालेदार बनाकर पेश करते हैं। बिग बॉस 17 अब तक काफी फीका चल रहा था। यहां तक कि इसे बिग बॉस के इतिहास का सबसे बोरिंग सीजन भी करार दिया गया। हालांकि, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान की एंट्री ने शो की टीआरपी और चर्चा को बढ़ा दिया है। अब सुनने में आ रहा है कि हाल ही में बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ और एक कंटेस्टेंट नया कैप्टन बनने में कामयाब रहा। क्या आप जानते हैं कि वह कंटेस्टेंट कौन है? ये कोई और नहीं बल्कि 'उडारियां' फेम ईशा मालवीय हैं।

    जी हां, बिग बॉस 17 का सबसे युवा कंटेस्टेंट अब घर की कैप्टन है। एक कप्तान के तौर पर ईशा मालवीय को घर का कोई काम करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, वह अपनी इच्छा के मुताबिक अन्य कंटेस्टेंट्स को जिम्मेदारियां सौंप सकती हैं। उन्हें कुछ खास पावर्स भी मिलेंगी। नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पूरे घर को टीम ए और टीम बी में बांटा गया है। दोनों टीमों के पास अपने-अपने वर्कस्टेशन हैं जहां एक समय में केवल दो व्यक्ति सेब चुराने जा सकते है। इस टास्क के संचालक मुनव्वर फारूकी थे। क्या ईशा अपनी योग्यता के आधार पर जीती या लॉक अप सीज़न 1 के विनर ने उसकी मदद की, यह आज रात के एपिसोड में सामने आएगा।

    इस टास्क में अंकिता पर अभिषेक ने फिर झूठा होने का इल्जाम लगाया जबकि ज्यादातर घरवाले ईशा के लिए खुश थे। सिर्फ अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या शर्मा इस फैसले से नाखुश हैं। दोनों कंटेस्टेंट्स को पता है कि ईशा उन्हें खासकर अभिषेक कुमार को पसंद नहीं करती हैं। अब जब ईशा नई कप्तान हैं तो संभावना है कि वह अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या शर्मा के साथ अन्याय कर सकती हैं। चाहे एक से ज्यादा जिम्मेदारियां सौंपना हो या उन्हें सीधे नॉमिनेट करना, ईशा के पास अभिषेक और ऐश्वर्या का खेल खराब करने की पूरी पावर है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अफवाह है कि शो फरवरी 2023 में खत्म होगा।

    Tags