Big Boss 17 Promo : ऐसा क्या हुआ जो फूट-फूटकर रो पड़ी अंकिता? मनारा को बताया क्रूर
रियलिटी शो बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच फिर से भयंकर लड़ाई होने वाली है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mannara And Ankita
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में रोज नए हंगामे हो रहे हैं। इस शो के बीते एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। अब तक कंटेस्टेंट्स के बीच खास दोस्ती नहीं हुई है, लेकिन कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करके दुश्मनी खूब निकाल रहे हैं। बिग बॉस 17 में अंकिता लोकंडे और मनारा चोपड़ा के बीच कई बार झगड़ा हुआ। अंकिता ने मनारा चोपड़ा को डबल ढोलकी का टैग दिया है, तो मनारा ने भी अंकिता को फैक कह दिया है। वहीं, अब वीकेंड का वार में भी अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच भयंकर लड़ाई होने वाली है। हाल ही में बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मनारा चोपड़ा की एक बात पर अंकिता लोखंडे इमोशनल होते हुए घर छोड़ने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच भयंकर लड़ाई होती दिख रही हैं। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि मनारा, अंकिता से कहती है कि हम सब जानते हैं कि तुम दिल से क्या कहती हो, जिस पर अंकिता गुस्से में वहां से चली जाती हैं और फिर कहती हैं कि मेरा इस लड़की से रिश्ता खत्म हो गया है सना। वह लोगों पर अत्याचार करती है और वह सोचती है कि वह अच्छी दिखती है। इसके बाद वह पति विक्की जैन के सामने रोती हुई नजर आती हैं और कहती है मैं घर जाना चाहती हूं। लेकिन विक्की उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं।
तो वहीं बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल की लव स्टोरी का भी दी एंड होने वाला है। ईशा मालवीय अपकमिंग एपिसोड में अभिषेक कुमार की तरफदारी करती दिखेंगी। जिस पर समर्थ जुरैल चिढ़ जाएंगे। ईशा मालवीय इस पर कहती हैं कि अभिषेक उन्हें समर्थ से ज्यादा समझता है। इस पर समर्थ जुरैल ईशा मालवीय से कहते हैं कि अगर वो उनके सामने ये कहेंगी कि उनका पुराना बॉयफ्रेंड करंट बॉयफ्रेंड से उन्हें ज्यादा समझता है तो इससे उन्हें दुख होता है। इसलिए अब ये उनके रिश्ते का दी एंड है।
बिग बॉस के नए प्रोमो का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, मनारा अब अंकिता के मन के अंदर जाकर भी उसके मन की बात सुनेगी। कुछ भी बोलती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, मनारा इरिटेटिंग लग रही है। लगता नहीं था ये इतनी नेगेटिविटी फैलाएगी। तीसरे यूजर ने कहा, मनारा विलेन है बिग बॉस 17 के घर की। एक फैन ने कहा, अंकिता काफी इमोशनल हैं। आपको बता दें, बिग बॉस 17 में इस हफ्ते तहलका यानी सनी आर्या घर से बेघर हुए हैं। उनके घर से बाहर होने पर अभिषेक और अरुण फूट-फूटकर रोते नजर आए। उन्हें देखकर बाकी कंटेस्टेंट भी काफी इमोशनल हो गए।