Bigg Boss 17 के मेकर्स को सड़क पर लाने की तैयारी कर रहे हैं सलमान खान, खुल्लमखुल्ला दी धमकी
बिग बॉस 17 के घर में सलमान खान ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसकी वजह से मेकर्स के हाल खराब हो गए हैं।

बिग बॉस 17 ऐसा शो है जिसमें कब किसे गुस्सा आ जाए ये बात कोई नहीं जानता। सितारे ही नहीं बल्कि कई बार खुद सलमान खान का भी पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। हर वीकेंड के वार में सलमान खान घर वालों को सच्चाई का आइना दिखाते हैं। इस दौरान सलमान खान कई बार अपना आपा भी खो देते हैं। बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस दौरान सलमान खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर बिग बॉस 17 के मेकर्स के होश जरुर उड़ जाएंगे।
गुस्से में सलमान खान ने बिग बॉस शो को ही तबाह करने की धमकी दे डाली है। सलमान खान ने दावा किया है कि इगले साल वो बिग बॉस के होस्ट नहीं बनने वाले हैं। दरअसल बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगा रहे थे। इस दौरान सलमान खान का गुस्सा अनुराग डोभाल पर फूट गया।
बीते वीकेंड के वार के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, मुझे किसी भी कंटेस्टेंट पर गुस्सा करना पसंद नहीं है। इस बार मैं किसी पर गुस्सा नहीं कर रहा हूं। मैंने खुद से वादा किया है कि इस बार कोई गड़बड़ नहीं की जाएगी। बीते कई सीजन्स के क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिनमें मैं गुस्से से भड़कता नजर आ रहा हूं।
आगे सलमान खान ने कहा, सबको मेरा गुस्सा दिखा किसी को कंटेस्टेंट्स की गलतियां नहीं नजर आईं। मैं बता दूं मुझे किसी के फीडबैक की जरूरत नहीं है। तुम लोग मेरे लिए कुछ भी नहीं हो। शो खत्म होते ही तुम अपने रस्ते मैं अपने रस्ते...। अब से मैं किसी को सही राह नहीं दिखाने वाला। तुमको लगता है कि मैं ज्ञान दे रहा हूं। मैंने बिग बॉस के कई सीजन होस्ट कर लिए हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं शो को वो मकाम दे पाया हूं। मुझे लगता है कि अगले साल शायद मैं इस शो से ही किनारा कर लूं।