Bigg Boss 17: सलमान से लाख बार गालियां खाने के बाद विक्की को समझ आई अंकिता की अहमियत, 2 दिन से वायरल हो रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की जैन बैठकर अंकिता लोखंडे की तारीफ कर रहे हैं।

बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का रिश्ता बार बार गोते खा रहा है। बिग बॉस 17 में आते ही विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। अब समय के साथ ये झगड़े विकराल रूप लेते जा रहे हैं। बिग बॉस के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को अक्सर चूहे बिल्ली की तरह हंगामा मचाते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने पति की चप्पल से पिटाई कर दी थी। वहीं विक्की जैन भी अंकिता लोखंडे की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
अपनी इन हरकतों की वजह से विक्की जैन हर हफ्ते सलमान खान की डांट खाते हैं। कई बार सलमान खान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को चेतावनी दे चुके हैं। सलमान खान ने तो विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के रिश्ते को टॉक्सिक तक बता डाला था। इसी बीच विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में विक्की जैन पहली बार अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 17 के इस वायरल हो रहे वीडियो में विक्की जैन छाती ठोंककर कहते नजर आ रहे हैं कि अंकिता लोखंडे मेरी पत्नी है। वो मेरा प्राइड हैं। वीडियो में विक्की जैन की आंखों की चमक साफ देखी जा सकती है। विक्की जैन के इस वीडियो को देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये बोल विक्की जैन हैं।
विक्की जैन बिग बॉस 17 के उन सितारों में से एक हैं जो कि गेम में काफी मशगूल हो चुके हैं। विक्की जैन को बिग बॉस के गेम के अलावा कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है। यही वजह है जो पहले ही दिन से विक्की जैन अंकिता लोखंडे को भाव ही नहीं दे रहे हैं। इन हरकतों की वजह से विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच दूरी बढ़ रही है।