तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा-राजीव सेन का रोमांटिक डांस वीडियो हुआ आउट, फैंस बोले- कमाल कर दिया

    राजीव सेन हाल ही में अपने चचेरे भाई की शादी में पत्नी चारू असोपा के साथ दिखाई दिए। तलाक की खबरों के बीच दोनों रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दिए हैं। 

    तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा-राजीव सेन का रोमांटिक डांस वीडियो हुआ आउट, फैंस बोले- कमाल कर दिया

    चारू असोपा और राजीव सेन जिन्होंने अपनी राहे अलग कर ली है। दोनों हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के चचेरे भाई की शादी में एक साथ नजर आए थे। दोनों की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थीं। फैंस उन तस्वीरों को देखकर ये बात रखते हुए नजर आए कि उन्हें अलग नहीं होना चाहिए। ये दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे। अब चारू और राजीव दोनों के रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पहला-पहला प्यार गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    चारु ने इस खास मौके पर स्टेज पर पहले सिंगल परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद राजीव उनके साथ मंच पर कदम थिरकते हुए दिखाई दिए। राजीव सेन औऱ चारू असोपा ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया के गाने पहला-पहला प्यार पर रोमांटिक डांस किया। इसके अलावा डांस करते वक्त राजीव सेन ने चारू को गोद में भी उठा लिया। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी यहां देखिए चारू असोपा और राजीव सेन का वायरल होता हुआ वीडियो। 

    फैंस इस वीडियो को देखने के बाद भी फिर से ये गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि चारू और राजीव को एक साथ अपनी बेटी के लिए वापस रिश्ते में आ जाना चाहिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप सभी को एक साथ देखकर काफी खुशी हुई है। खास तौर पर चारू और राजीव को देखकर। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपको और राजीव सेन को डांस करता देख काफी खुशी हो रही है।

    इसके अलावा एक दूसरे के बारे में कई बार विवादित बयान जारी करने के बाद। यह दावा करते हुए कि उन्होंने एक दूसरे को धोखा दिया, राजीव और चारू ने अलग होने की घोषणा की थी। लेकिन वो अपनी एक साल की बेटी ज़ियाना की खातिर एक बार फिर से साथ दिखाई दिए हैं।

    Tags