अपनी संगीत सेरेमनी में दलजीत कौर ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, करिश्मा तन्ना-रिद्धि डोगर ने भी दिया साथ
दलजीत कौर का उनकी संगीत सेरेमनी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दोस्तों और टीवी एक्ट्रेसेस संग जमकर डांस कर रही हैं।
एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने हमसफर निखिल पटेल के साथ शादी करने जा रही है। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के इस नए सफर की शुरुआत को काफी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। मेहंदी सेरेमनी की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। वहीं, दलजीत कौर के संगीत सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दलजीत कौर अपनी दोस्तों और टीवी एक्ट्रेसेस डांस करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस संगीत सेरेमनी से जुड़े वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं।
दलजीत कौर से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस सिंगर ध्वनि भानुशाील के गाने नयन पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनके साथ वीडियो में रिद्धि डोगर, करिश्मा तन्ना भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में नयन गाने पर जिस तरह से दलजी डांस कर रही हैं वो देखकर तो आपका भी दिल खुश हो जाएगा। दलजीत कौर को उनके फैंस ने काफी वक्त के बाद इस तरह से मुस्कुराते हुए देखा है। इसके अलावा वीडियो में दलजीत व्हाइट शाइनिंग कलर का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ग्रीन और रिद्धि डोगर ने इस खास मौके पर येलो कलर का आउटफिट पहना हुआ है। आप भी यहां देखिए संगीत सेरेमनी से जुड़ा हुआ वीडियो यहां।
दलजीत कौर के इस वीडियो पर फैंस खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सो क्यूट दलजीत। आपकी फैमिली पर हमेशा कृपा बरसाती रहें। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो इस वीडियो पर दिल और नजर न लगने वाली इमोजी शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निखिल यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। निखिल की भी ये दूसरी शादी है। ऐसे में उनके फैंस यहीं उम्मीद कर रहे हैं कि इस कपल की जोड़ी हमेशा ही ऐसे बने रहे।