दलजीत कौर पहली बार मंगेतर निखिल पटेल के साथ एयरपोर्ट पर आई नजर, दोनों ने पैपराजी को दिए जमकर पोज़
शालीन भनोट की एक्स वाइफ ने एयरपोर्ट पर नए मंगेतर संग दिए पोज़
शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हाल में हमने जानकारी दी थी कि दलजीत यूके बेस्ड निखिल पटेल के साथ अगले महीने शादी कर विदेश जाने वाली हैं। अब पहली बार दोनों को साथ स्पॉट किया गया है। दलजीत और निखिल दोनों की शादी की खबर के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नज़र आये। इस मौके पर दलजीत ने पैपराजी को देखते हुए पोज़ दिए और निखिल को भी तस्वीरें खिंचवाने के लिए मनाया।
दलजीत ने पहली बार मंगेकर निखिल के साथ पब्लिक में नज़र आई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं निखिल हाफ पैंट और टी-शर्ट में नज़र आये। दोनों ने पोज़ दिए और चल दिए।
शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ हमेशा के लिए यूके चली जायेंगी और अपनी गृहस्थी संभालेंगी। वहीं निखिल भी पहले से शादीशुदा हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां हैं। बिजनेसमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों बेटियों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों की पहली पत्नी भी नज़र आ रही हैं। निखिल और दलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट को देख कर तो यही लग रहा है कि दोनों पिछले एक साल से रिश्ते में हैं और अब शादी करने जा रहे हैं। ये शादी यूके में होगी या भारत में इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें, टीवी सीरियल कुलवधू की शूटिंग के दौरान दलजीत और शालीन भनोट एक दूसरे के प्यार में पड़ गये थे। रिश्ते को नाम देते हुए दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली और 2014 में एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे जेडन को जन्म दिया। हालांकि बेटे के जन्म के बाद से ही इनके बीच तनाव बढ़ गया। एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया। दलजीत अपने अलगाव के दौरान गोदी में बेटे जेडन को लेकर कोर्ट के चक्कर काटती देखी गईं थीं। दोनों अधिकारिक रूप से साल 2015 में अलग हो गये। अब दलजीत को लंबे इंतजार के बाद उनका जीवनसाथी मिल गया है। वो फिर से शादी करने जा रही हैं। वहीं शालीन भनोट इस समय बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे हैं।