भाभी जी घर पर हैं के दीपेश भान का निधन, क्रिकेट खेलते वक्त यूं गई जान, सदमे में फैंस

    कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। क्रिकेट खेलते वक्त उनकी अचानक से मौत हो गई। 

    भाभी जी घर पर हैं के दीपेश भान का निधन, क्रिकेट खेलते वक्त यूं गई जान, सदमे में फैंस

    टेलीविजिन की दुनिया से एक बड़ी और बेहद बुरी खबर इस वक्त सामने आई है। कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। जी हां फैंस को उनके निधन की खबर पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो पा रहा है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो अचानक से इस दुनिया को अलिवदा कह देंगे। क्रिकेट खेलते वक्त वो गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर दीपेश भान के निधन की पुष्टि खुद शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। इतना ही नहीं शो के एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर पर मौहर लगाई है। एक्टर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दीपेश भान अब नहीं रहे हैं। इस पर वो कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं क्योंकि उनके पास अब बोलने लायक कुछ रहा ही नहीं है।

    पिछले साल ही दीपेश की मां का हुआ था निधन

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही एक्टर दीपेश भान की मां का निधन हुआ था। कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के जरिए वो लोगों को हंसाने काम बखूबी करते थे। उनकी पंच लाइनिंग भी लोगों को खूब पसंद आती थी। दिल्ली के रहने वाले दीपेश भान एनएसडी के स्टूडेंट रह चुके थे। वो थिएटर में भी अपना कमाल दिखा चुके थे। उन्हें असली पहचान कॉमेडी सीरियल भाभीजी घर पर हैं से मिली थी। इससे पहले दीपेश कॉमेडी का किंग कौन, एफआईआऱ, कॉमेडी क्लब जैसे शो का हिस्सा बन चुके थे। वहीं, 2007 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था फालतू उटपटांग चटपटी कहानी। उसके अंदर भी दीपेश ने काम किया था। इतना ही नहीं वो एक्टर आमिर खान के साथ टी 20 वर्ल्ड कप से जुड़े ऐड में भी दिखाई दिए थे।

    Tags