दिलीप जोशी ने तंगी के दिनों में भी ठुकराया था 'कॉमेडी सर्कस' का ऑफर, ये थी वजह
दिलीप जोशी को जेठालाल का रोल मिलने की कहानी है काफी दिलचस्प, तब कॉमेडी सर्कस का ऑफर भी ठुकराया था
दिलीप जोशी यानी आपके और हमारे जेठालाल किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर पिछले 15 सालों से टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जरिए एंटरटेन करते आ रहे हैं। लेकिन उन्हें इस शो के मिलने की कहानी भी दिलचस्प है। उनके पास काम नहीं था। वो बेरोजगार हो चुके थे। उन्हें कॉमेडी सर्कस में काम करने का मौका मिला लेकिन फिर भी उन्होंने उसे ठुकरा दिया।
द बॉम्बे जर्नी दो किए इंटरव्यू में दिलीप ने कहा, ''मैं प्ले करता था। उस बीच हम आपके हैं कौन फिल्म मिल गई। मुझे लगा कि लाइफ सेट हो गई। वो फिल्म आई सुपरहिट हो गई, लेकिन उसके बाद कोई काम मिला नहीं। साल 2007 में ऐसा हुआ कि मेरा एक प्ले चल रहा था जो खत्म हो गया। मैं एक शो कर रहा था, वो भी अचानक बंद हो गया। उसके बाद लाइफ में ऐसा पीरियड आया कि काम के लिए कोई फोन नहीं आ रहा था। मेरे पास कोई काम ही नहीं रहा।''
उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे थे और फैमिली में खर्चे बढ़ रहे थे। बच्चों की स्कूल फीस और बाकी खर्चों का भी सोचना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि उनका काफी मुश्किल दौर चल रहा था। एक्टर ने कहा, ''पैसों की बहुत जरूरत थी। इस बीच मुझे एक शो का ऑफर मिला, कॉमेडी सर्कस का। उसमें ज्यादातर मजाक घटिया स्तर के होते थे। कॉमेडी सर्कस वाले पैसे भी अच्छे दे रहे थे। मैंने सोचा कि ऐसा काम आज तक नहीं किया। मेरा हमेशा से रहा है कि मैं ऐसा काम करूं कि हमारी फैमिली भी एक साथ बैठकर देख सके। मैंने मना कर दिया था। ''
दिलीप ने बताया कि कॉमेडी सर्कस को मना करने के करीब डेढ़ महीने बाद ही उनके पास तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का ऑफर आ गया और इसे वो भगवान का चमत्कार मानते हैं।